नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के भाई पर लगे आरोप पर पत्नी आलिया सिद्दीकी की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर उनकी भतीजी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जामिया नगर में शिकायत दर्ज करवाई है। अब इस मामले पर नवाज़ की पत्नी आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडेय का बयान भी आ गया है। अंजना ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'यह तो अभी शुरुआत है...आगे और खुलासे होंगे।'

aaliya siddiqui react on nawazuddin siddiqui's brothers and niece matter
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दिन कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे हैं। बीते कुछ समय से एक के बाद एक मामले में सुर्खियां बटोर रहे हैं। नवाज़ और उनकी पत्नी आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडेय के बीच चल रहे तलाक की खींचतान का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब उनके भाई मीनाज पर भतीजी साशा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाई है। 

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी को तलाक का नोटिस भेज चुकीं पत्नी आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडेय की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। आलिया का मानना है कि अभी और चौंका देने वाले खुलासे होने वाले हैं।

मामला सामने आते ही आलिया ने नवाजुद्दीन पर निशाना साधते हुए ट्विट किया। अपने ट्विट में वो लिखती हैं, 'यह तो सिर्फ शुरुआत है। शुक्रिया भगवान इतना समर्थन देने के लिए। कई और खुलासे होंगे, क्योंकि सिर्फ मैं ही नहीं हूं, जो खामोशी से सह रही हूं। देखते हैं पैसे कितनी सच्चाई खरीद पाएंगे और अब ये किसे रिश्वत देंगे।'


बता दें कि नवाजुद्दीन की भतीजी ने अपनी शिकायत में ये भी लिखा है कि उन्होंने इस बारे में नवाज से भी बात की थी, लेकिन वो अपने भाई की तरफदारी करते रहे। 

इस पर भी नवाज़ की पत्नी आलिया ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'किसको इस दोष के बारे में पता था और वो खामोश था। सब समय बताएगा। देखते हैं कौन आखिरकार इस अपराध के लिए सजा पाएगा और कौन ना बताने के लिए और कौन छोड़ा जाएगा। एक बच्चे की सुरक्षा और जिंदगी किसी की प्रतिष्ठा और छवि से ज्यादा महत्वपूर्ण है। दुख हुआ कि बच्ची को बिना किसी सहारे के खुदके लिए खड़ा होना पड़ा।'


नवाज की भतीजी साशा ने दिल्ली के जामिया नगर पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने लिखा की उनके चाचा मीनाज ने 9 साल की उम्र में उनका शारीरिक शोषण किया था।

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ