'मौत' से डरते थे सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने सबसे बड़े डर का खुलासा करते हुए कहा था कि उनको मौत से सबसे ज्यादा डर लगता है। अब उनका यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 14 जून को सुशांत की हुई आकस्मित मृत्यु से मनोरंजन जगत सकते में है। वहीं सोशल मीडिया पर उनकी हत्या का संदेह जताया जा रहा है। एक सप्ताह बीत चुका है और मृत्यु के असल कारणों का पता लगाने की कोशिशों में पुलिस जुटी है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मृत्यु को हफ्ता भर हो चुका है, लेकिन उनके फैंस अभी तक संभल नहीं पाए हैं और उनके पुराने वीडियो देख कर और शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ऐसे में सुशांत के सोशल मीडिया पर काफी सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद यह मानना मुश्किल हो रहा है कि अब सुशांत हम सबके बीच नहीं हैं।
इसी कड़ी सुशांत के एक वीडियो इंटरव्यू का क्लिप सामने आया है, जिसमें वो अपने सबसे बड़े डर के बारे में बता रहे हैं।
इसी कड़ी सुशांत के एक वीडियो इंटरव्यू का क्लिप सामने आया है, जिसमें वो अपने सबसे बड़े डर के बारे में बता रहे हैं।
वायरल क्लिप में फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा उनसे उनकी जिंदगी के सबसे बड़े डर के बारे में पूछते हैं, तो सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं, 'शायद मौत। ऐसा इसलिए भी क्योंकि जब तीन घंटे के लिए मैं सोता हूं, तो मुझे नहीं पता होता कि मैं कौन हूं। यह बहुत डरावाना होता है कि आपको पता ही नहीं आप कौन हैं। शायद ऐसा ही तब होता होगा जब आप मर जाते होंगे।'
ऐसे में हैरानी की बात ये हैं कि सुशांत जिस मौत से सबसे ज्यादा डरते थे, उन्होंने कैसे उसे ही गले लगा लिया। सुशांत सिंह राजपूत के इस वीडियो पर उनके फैन्स के इमोशनल मैसेज आ रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए। सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है। पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के दोस्तों से इस मामले की पूछताछ कर रही है। गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के बाद मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी और दोस्त पीआए मैनेजर रोहिनी अय्यर से भी पुलिस ने पूछताछ की है।
हालांकि, अभी तक सुशांत की मौत का असली कारण सामने नहीं आ सका है। पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल राइवली दोनों एंगल से जांच कर रही है।
वहीं सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी पुलिस को इस मामले में बारीकी से जांच करने के लिए कहा है।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ