सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी कॉल वाले दोस्त महेश शेट्टी का खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत के जिगरी दोस्त महेश शेट्टी ने खुलासा किया कि उन्होंने लंबे समय से डिप्रेशन की दवाईयां लेनी बंद कर दी थी। कहते थे कि अब इनकी ज़रूरत नहीं है। वहीं अपने दोस्त के इस तरह से दुनिया छोड़ जाने से वो गहरे दुख में हैं। फिलहाल वो किसी से बात नहीं करना चाहते। आधिकारिक बयान जारी कर इसकी सूचना सभी मीडिया संस्थानों को दी।
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर कर दिया गया, लेकिन उनकी आत्महत्या के पीछे की असली वजह अब भी तलाशी जा रही है।
रविवार को आत्महत्या करने वाले अभिनेता ने यह कदम उठाने से पहले दो लोगों को कॉल किया था, जिनमें एक कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और दूसरे महेश शेट्टी। दुर्भाग्य से दोनों से ही बात नहीं हो पाई।
सुशांत को लेकर फिलहाल रिया की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जबकि 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत के को-एक्टर रहे महेश शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक, सुशांत उनके लिए भाई की तरह थे और इस अनहोनी के बाद से वे सदमे में हैं। उन्होंने फोन कॉल के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन अभिनेता के डिप्रेशन से जुड़ी चौंकाने वाली बात जरूर साझा की।
वेब पोर्टल से बात करते हुए महेश ने कहा, 'सुशांत ने कुछ दिन पहले डिप्रेशन की दवा लेनी बंद कर दी थी। जब उनके नौकर ने उन्हें इस बात की जानकारी दी, तो उन्होंने अभिनेता से इसकी वजह पूछी। सुशांत ने इसके जवाब में कहा था कि उन्हें अब और गोलियों की जरूरत नहीं है। अब इसके बारे में कोई चिंता की कोई बात नहीं है।'
वहीं महेश शेट्टी की टीम ने आधिकारिक बयान जारी कर मीडिया से रिक्वेस्ट की है कि वे सुशांत के बारे में उनसे कोई सवाल न करें, क्योंकि उनके लिए यह बहुत मुश्किल समय है। स्टेटमेंट में लिखा है, 'जिस तरह सुशांत सिंह राजपूत के निधन से हम सब गहरे सदमे में हैं। वैसे ही महेश शेट्टी भी हैं। उन्होंने अपने भाई, लंबे समय तक रहे प्रिय मित्र को खोया है।'
इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'वे अभी भी सदमे में हैं और उनका दिल टूट गया है। उनकी ओर से हम सभी मीडिया और बाकी लोगों से निवेदन करते हैं कि प्लीज उन्हें कुछ प्राइवेसी दें और अपने नुकसान का शोक मनाने दें।'
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ