तापसी पन्नू बनीं बीते बारह महीनों में बॉलीवुड की सबसे कमाऊ अभिनेत्री

तापसी पन्नू बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस की बीते बारह महीने में सबसे ज्यादा कमाऊ एक्ट्रेस बन गई हैं। मार्च 2019 से फरवरी 2020 तक तापसी की पांच फिल्में रिलीज़ हुई हैं, जिन्होंने टिकट खिड़की पर 352 करोड़ रुपए की कमाई की है। अपनी इस कामयाबी से खुद तापसी भी अनजान थीं, लेकिन जैसे ही मीडिया रिपोर्ट के जरिये उन्हें इस बात ख़बर मिली, तो वो खुद भी हैरान हुईं। 

Taapsee Pannu films earns rs 352 cr in last 12 months

भले ही लॉकडाउन चल रहा हो, फिल्मों की शूटिंग न हो रही हो, लेकिन तापसी पन्नू के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, साल 2019-2020 की बॉलीवुड की सबसे कमाऊ अभिनेत्री बन गई हैं। 

दरअसल, मार्च 2019 से फरवरी 2020 तक तापसी की पांच फिल्म रिलीज़ हुई हैं और इन फिल्मों ने टिकट खिड़की पर 352 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 

हालांकि, इस आंकड़े से खुद तापसी भी अनजान थी। जब एक मीडिया रिपोर्ट के जरिये उन्हें इसकी जानकारी हुई, तो वो खुद हैरत में पड़ गईं। 

साथ ही इस रिपोर्ट के आने के बाद उन्होंने झट से प्रतिक्रिया भी दी। वहीं तापसी की इस कामयाबी के बाद बी-टाउन सेलेब्स भी उनको बधाई देने में पीछे नहीं रहे। 

बता दें कि पिछले साल तापसी ने कई अलग-अलग जॉनर की ताबड़तोड़ फिल्में की थीं। ऐसे में तापसी की फिल्मों ने सामूहिक रूप से 352 करोड़ रुपए कमाए हैं।

इस ख़बर पर रिएक्शन देते हुए तापसी ने लिखा, 'ओह अच्छा। ऐसा महसूस नहीं हुआ। मुझे लगता है कि मुझे इस पल को क्वारंटाइन में देखना चाहिए, ताकि अब तक की यात्रा का जश्न मना सकूं। धन्यवाद।'

तापसी पन्नू की 2019-20 में रिलीज़ फिल्में

तापसी पन्नू की अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'बदला', 8 मार्च 2019 को रिलीज़ हुई, जिसने 88 करोड़ का कारोबार किया। फिर 14 जून 2019 को 'गेम ओवर' रिलीज़ हुई। इस फिल्म ने (सिर्फ हिन्दी भाषा में) 4.69 करोड़ का बिजनेस किया। 15 अगस्त 2019 को अक्षय कुमार, विद्या बालन सरीखे कलाकारों के साथ तापसी फिल्म 'मिशन मंगल' में नज़र आईं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2020.98 करोड़ का कारोबार किया। 

भूमि पेडनेकर के साथ तापसी की 'सांड की आंख' 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23.40 करोड़ का कारोबार किया। तापसी की 'थप्पड़' 28 फरवरी 2020 को रिलीज़ हुई, जिसने 33.06 करोड़ टिकट खिड़की पर कमाए। 

तापसी की इन फिल्मों ने न सिर्फ कमाई ही की, बल्कि इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफें हुई थीं। 

वहीं तापसी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनके खाते में फिलहाल ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘हसीन दिलरुबा’ सरीखे प्रोडेक्ट्स हैं।

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ