दिव्या चौकसे का कैंसर से निधन, फैन्स के लिए लिखा 'गुड बाय नोट'

मॉडल, एक्ट्रेस दिव्या चौकसे का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। दिव्या बीते काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं। निधन से 17 घंटे पहले उन्होंने फैन्स के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं डेथबेड पर हूं। जिंदगी में खराब चीजें भी होती रहती हैं...'

Divya chouksey last insta post she passed away on sunday after battling cancer
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के साल 2020 बहुत बुरा गुजर रहा है। कई दिग्गज कलाकारों के बाद अब एक्टर-मॉडल और सिंगर दिव्या चौकसे का निधन हो गया। दिव्या बीते काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं। दिव्या की कज़िन सौम्या अमीश वर्मा ने फेसबुक पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी दी।

वहीं दिव्या ने भी अपनी मृत्यु से 17 घंटे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा, 'जो मैं आपसे कहना चाहती हूं, उसके लिए शब्द काफी नहीं हैं। मुझे महीने भर से ढेरों मैसेसेज आ चुके हैं और अब समय आ गया है कि मैं आप सबको बता दूं कि मैं डेथबेड पर हूं। जिंदगी में खराब चीजें भी होती रहती हैं। मैं ताकतवर हूं। काश कि मेरा अगला जन्म बिना दिक्कतों वाला हो। अब कोई सवाल मत पूछना। बस भगवान जानते हैं कि मैं आप सभी कितना प्यार करती हूं।'

दिव्या साल 2011 में मिस यूनिवर्स कन्टेस्टेन्ट रह चुकी थीं। साल 2016 में उन्होंने फिल्म 'है अपना दिल तो आवारा' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 2018 में दिव्या ने 'पटियाले दी क्वीन' गाने के साथ सिंगिंग डेब्यू किया था। 

दिव्या का भोपाल के एडवोकेट परिवार से नाता था, उन्होंने स्कूलिंग भोपाल से की थी। इसके बाद ग्रेजुएशन दिल्ली से किया था। इसके साथ उन्होंने लंदन की बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी से एक्टिंग का कोर्स किया। 

टीवी कलाकार साहिल आनंद ने दिव्या चौकसे की एक फोटो को शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। 'कसौटी जिंदगी के 2' एक्टर साहिल ने अपनी पोस्ट में लिखते हैं, 'दिव्या चौकसे तुम्हें तुम्हारा भैया बहुत याद करेगा। तुम्हारा पैशन, तुम्हारे सपने...एटीट्यूड, सकारात्मकता...इंडस्ट्री में किसी से भी मैच नहीं करते हैं। शायद भगवान के पास तुम्हारे लिए कोई और प्लान है। मुझे पता है कि अब तुम सही जगह पर होगी और शांति से होगी। तुम्हारे भैया तुम्हें बहुत प्यार करते हैं। तुम बहु याद आओगी। तुम मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहोगी।'


टिप्पणियाँ