अमित साध की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, बोले, 'नेगेटिव होने पर खुशी हो रही है'
वेब सीरीज़ 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' के अपने को-स्टार अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अमित साध ने भी सपरिवार कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये देते हुए अमित साध ने कहा, 'पहली बार नेगेटिव होने पर खुशी हो रही है।'
अभिषेक बच्चन को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोग अपना-अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं। इन लोगों में अभिनेता अमित साध भी हैं।
दरअसल, हाल ही में अमित साध और अभिषेक बच्चन ने वेब सीरीज़ 'ब्रीद : इनटू द शैडोज' की डबिंग एक ही स्टूडियो में की है। ऐसे में अमित ने सावधानी बरतते हुए सपरिवार अपना कोरोना टेस्ट करवाया।
अमित साध का कोरोना टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया है। इसकी जानकारी खुद अमित साध ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को दी है।
अपने सोशल मीडिया पर अमित ने लिखा, 'आपकी प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद। यह एकमात्र अवसर है, जब मैं खुशी से कहता हूं कि मैं नकारात्मक हूं। इस वायरस के संक्रमण से जूझ रहे सभी लोगों के स्वस्थ होने के लिए मेरी प्रार्थना और कामना जारी है। लव यू। आपका साथ मिलना एकमात्र ताकत है।'
Thank you for your prayers and concerns. This is the only time I say happily I am negative. To all people battling this, my prayers and thoughts continue. Love you. Togetherness is the only strength ! 🙏🏻— Amit Sadh (@TheAmitSadh) July 13, 2020
अभिषेक के साथ नहीं की थी डबिंग
वहीं एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए अमित ने खुलासा किया कि उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ डबिंग नहीं की थी। हालांकि, दोनों को एक साथ निकलते हुए कई बार पैपराज़ी ने कैप्चर किया था, लेकिन अमित ने कहा कि दोनों की डबिंग की टाइमिंग अलग-अलग रही।
अमित ने कहा, 'जैसा मैंने बोला था। मैं और मेरे परिवार ने कोरोना वायरस टेस्ट कराया है। हम सभी परेशान थे। हालांकि ये बोलने का सही वक्त नहीं है, लेकिन मैं बस साफ कर देना चाहता हूं कि अभिषेक और मैंने कभी भी एक साथ डबिंग नहीं की। खैर, वैसे भी दो एक्टर इसे एक साथ नहीं कर सकते।'
उन्होंने आगे कहा, 'हां, हम अपनी वेब सीरीज़ के लिए डबिंग कर रहे थे, लेकिन वो (अभिषेक) सुबह में करते थे और मैं उसी दिन बाद में। मैंने सिर्फ दो दिनों तक ही डबिंग की। मैं उस वक्त वहां पहुंचता था, जब वो वहां से निकल रहे होते थे। हम एक बार ज़रूर हम साथ में निकले थे, लेकिन मैं नहीं चाहता कि लोग पैपाराज़ी की तस्वीरों पर यकीन करें और मान लें कि हमने एक साथ डबिंग की। हम तस्वीरों में साथ दिखे, बस और कुछ नहीं।'
डबिंग स्टूडियो में किस तरह की सावधानी बरती जाती है, इसे लेकर अमित ने बताया, 'जब अभिनेता डबिंग कर रहे होते थे, तो किसी और को अंदर जाने की इजाज़त नहीं थी। सुरक्षा काफी कड़ी थी। मैंने उन्हें समय-समय पर उस जगह को सैनिटाइज़ करते देखा था और स्टाफ भी हर वक्त ग्लव्स पहने रहता था। सोशल डिस्टेंगिंग का भी खयाल रखा जाता था।'
बच्चन परिवार पर कोरोना के चपेट में
बच्चन परिवार में अभिषेक के अलावा अमिताभ बच्चन, ऐश्ववर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना की चपेट में हैं। अभिषेक और अमिताभ को कोरोना के हल्के लक्षण हैं, जिस वजह से दोनों मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि लक्षण नहीं होने की वजह से ऐश्वर्या और आराध्या होम आइसोलेशन में ही हैं। वहीं जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ में रह रहीं श्वेता और उनके बच्चों की रिपोर्ट भी नेगेटिव है।
संबंधित ख़बरें
➤
टिप्पणियाँ