कंगना रनौत के लिए अनुराग कश्यप ने कहा,'वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही। मैं उसका दुश्मन...'
अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत को लेकर अपना सुर ही बदल लिया है। हाल ही में एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए अनुराग ने लिखा, 'वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है। मैं उसका दुश्मन नहीं हूं। तुम सब हो। वे लोग जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं।' दरअसल, यूज़र द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कंगना और इरफान बॉलीवुड में कुछ चीजों को लेकर हुए बदलाव की चर्चा करते दिख रहे हैं। इस बातचीत में कंगना, अनुराग को अपना दोस्त कहती हैं और 'बॉम्बे वेलवेट' के न चलने पर दुख जता रही हैं।
बीते कुछ समय से अनुराग कश्यप और कंगना रनौत आमने-सामने हैं। एक-दूसरे पर जमकर वार करते नज़र आ रहे हैं। यहां तक कि अनुराग ने कंगना के आस-पास मौजूद लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग उसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
वहीं आज अनुराग ने सोशल मीडिया पर एक यूजर का जवाब देते हुए कंगना को अपनी दोस्त बताया।
दरअसल, यूजर ने कंगना रनौत और इरफान खान के पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कंगना हमेशा अनुराग कश्यप का बचाव करती रही हैं, लेकिन अनुराग ने कंगना की 9-10 साल पुरानी वीडियो देख उसे गलत साबित करना चाहा।'
अब इसी वीडियो को री-ट्वीट कर अनुराग ने सफाई देते हुए लिखा, 'हां बिलकुल। वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है। मैं उसका दुश्मन नहीं हूं। तुम सब हो। वे लोग जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं।'
Absolutely she did . She always stood by me . I am not her enemy . You all are . The people who are using her are . https://t.co/SsM4tsUbEs
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 23, 2020
वहीं इस वीडियो की बात करें, तो कंगना और इरफान बीच बॉलीवुड में कुछ चीजों के बदलाव करने को लेकर चर्चा हो रही है।
कंगना कहती हैं, 'लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम सोशल मीडिया पर नहीं हो, कम दोस्त बनाती हो, तो मैं लेटेस्ट रिलीज 'बॉम्बे वेलवेट' का उदाहरण देना चाहूंगी। यह मेरे दोस्त (अनुराग कश्यप) की फिल्म है और यह चल नहीं पाई। मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि लोग कैसे इतने सख्त हो गए हैं। इतने इविल कैसे हो गए हैं।'
वो आगे कहती हैं, 'ये देखकर अफसोस होता है। मन में इस इंडस्ट्री को छोड़ने का ख्याल आता है और मुझे ये समझ नहीं आता कि कैसे क्रिटिक्स और लोग इतने पर्सनल हो जाते हैं। मैं बस ये कहना चाहूंगी कि फिल्में ही सब कुछ नहीं है। आप लोग सच में डरा सकते हैं। खासकर सोशल मीडिया तो जहर उगलने लगता है।'
अनुराग का सपोर्ट करते हुए कंगना कहती हैं, 'मैं ये कह सकती हूं कि उनका उद्देश्य आपके लिए एक फिल्म बनाने का था, लेकिन हर बार ऐसा नहीं हो पाता।'
बता दें कि हाल ही में अनुराग ने कंगना के एक इंटरव्यू को डरावना बताया था। उनके इस कमेंट के बाद कंगना की टीम ने भी अनुराग को जवाब दिए थे।
हालांकि, कंगना और अनुराग दोनों के बीच कभी अनबन की कोई खबर नहीं आई। वहीं इस बार बॉलीवुड के ये दोनों सेलेब्स जो अपनी बात सामने रखने में कभी संकोच नहीं करते, एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं। दोनों के बीच शुरू हुई यह जुबानी जंग किस डगर निकलती है, वो तो वक्त ही बताएगा।
टिप्पणियाँ