निर्देशक रजत मुखर्जी का निधन

'प्यार तूने क्या किया', 'रोड' और 'लव इन नेपाल' सरीखी फिल्मों के निर्देशक रजत मुखर्जी का जयपुर में निधन। किडनी और फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे। वह डायलसिस पर थे। लंबे समय से इलाज करवा रहे रजत को मई में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। रजत के निधन की ख़बर से इंडस्ट्री में शोक की लहर। 

Director Rajat Mukherjee passes away
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक रजत मुखर्जी का 17 जुलाई को निधन हो गया। 'प्यार तूने क्या किया' और 'लव इन नेपाल' सरीखी फिल्मों को निर्देशक के तौर पर उनको जाना जाता है। 

बताया जा रहा है कि रजत मुखर्जी काफी समय से बीमार थे और उनके किडनी और फेफड़ों का इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक का निधन किडनी फैलियर और लंग इंफेक्शन की वजह से हुआ है। 

रजत कोरोना वायरस लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने होमटाउन जयपुर चले गए थे। उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था और डायलसिस पर थे। 

डायरेक्टर के निधन की खबर के बाद फिल्मी जगत की हस्तियां उनके निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कर रही हैं। एक्टर मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा समेत कई स्टार्स ने दुख व्यक्त किया है।






टिप्पणियाँ