कंगना रनौत और अनुराग कश्यप में फिर शुरू हुई ज़बानी जंग
अनुराग कश्यप और कंगना रनौत के बीच शुरू हुई ज़बानी जंग रूकने का नाम नहीं ले रही है। अबकी बार कंगना ने अनुराग के दावों को 'झूठ' करार देते हुए, सोशल मीडिया पर कई सवाल पूछ डाले। जवाब में अनुराग ने कंगना से उनकी फिल्म 'तेजू' को लेकर सवाल किए।
कंगना रनौत टीम ने अपने ऑफिशिल ट्विटर हैंडल के जरिये अनुराग कश्यप द्वारा फिल्म 'सांड की आंख' को लेकर किए जा रहे दावों की कलई खोल दी।
दरअसल, हाल ही में अनुराग ने एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि कंगना ने फिल्म 'सांड की आंख' में काम करने से मना कर दिया था। कंगना ने 'सांड की आंख' की स्क्रिप्ट में बदलाव करने को कहा था। वो चाहती थीं कि फिल्म में दो की जगह एक एक्ट्रेस हो और कैरेक्टर को जवान कर दिया जाए। इन बदलावों के बाद ही वो फिल्म करने को तैयार थीं।
अनुराग के दावों के लेकर कंगना की ओर से उनकी टीम ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जवाब दिया है।
कंगना की टीम ने लिखा है, 'कुछ लिबरल्स फिल्म 'सांड की आंख' को लेकर 'झूठ' बोलने के खड़े हो गए हैं। 'सांड की आंख' की मीटिंग के दौरान अनुराग कश्यप और कंगना की मुलाकात नहीं हुई थी। उस समय विकास बहल और डायरेक्टर कंगना के घर आए थे। कंगना ने इस फिल्म के लिए सीनियर एक्टर्स को लेने का सजेशन दिया था, क्योंकि यंग एक्टर्स को लेने पर उन्हें वही पूर्वाग्रह झेलना पड़ेगा, जिससे फिल्म लड़ना चाहती है।'
अगले ट्वीट में कंगना की टीम ने लिखा, 'उन्होंने एक अच्छी स्क्रिप्ट कुर्बान कर दी, लेकिन मेकर्स की डेस्पिरेशन की वजह से सीनियर एक्ट्रेसेज़ के लिए ग्रैंडपैरेंट्स पर एक अच्छी फिल्म बनाने का मौका चला गया और सीनियर एक्ट्रेस के हाथ से एक काम छिन गया, जिन्हें दर्शकों द्वारा एक नई रौशनी में देखे जाने की ज़रूरत है। झूठ फैलाने वाले इन जोकर्स को शर्म आनी चाहिए।'
Just a clarification some woke liberals r bsy lying about SKA, Kangna nvr met @anuragkashyap72 regarding SKA,Vikas Bahel & d directr came to her house,she suggested dey hire senior actors,hiring young actors wl b the same prejudice against elderly women d film intends to fight..— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 24, 2020
इसके बाद अनुराग भी अपना जवाब लेकर ट्विटर पर हाजिर हो गए। अनुराग ने ट्विटर पर एक पुरानी खबर शेयर करते हुए कंगना से उनकी फिल्म 'तेजू' को लेकर सवाल पूछ लिया।
अनुराग ने लिखा, ‘सच है कि मैं नैरेशन में नहीं था, तो फिर आपके सजेशन पर मेरे डायरेक्टर ने दो हफ़्तों तक जवाब नहीं दिया, तो फिर जबरदस्ती डायरेक्टर को घबराहट में डालते हुए, ये फिल्म क्यों अनाउंस की गई? और ये फिल्म कब आई और कब गई? बस तेजू के बारे में पूछ रहा हूं।’
True I wasn’t at the narration.. but why when my director did not get back to you in two weeks on your suggestion then why was this project announced forcing the director in a panic attack . And when did this film come and go. Just asking about Teju https://t.co/3au16GjGgK https://t.co/c8PkYfpPpe— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 25, 2020
इसके बाद कंगना की टीम ने ‘तेजू’ को लेकर भी जवाब दिया। ट्विट में कहा गया कि ‘तेजू’ एक बच्चों की फिल्म थी, जिसमें एलियन की कहानी होने वाली थी और कंगना उस एलियन को अपनी तरह दिखाना चाहती थीं।
Mr Kashyap Teju was a children film inspired by The BFG, Teju had to be created in VFX infact she wasn’t even a human being. Kangana mentioned in one her interviews Teju is an alien, She wanted to give her identity to Teju, how desperate can you get!! (1/2) https://t.co/rg6ttrsoxm— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 25, 2020
संबंधित खबरें
टिप्पणियाँ