कंगना रनौत को ऑनस्क्रीन 'मां' नवनी परिहार ने कहा, 'अच्छी लड़की'
स्वरा भास्कर ने एक यूज़र के ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें कहा गया था कि कंगना रनौत ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के सेट पर 200 लोगों के सामने अपशब्द कहे। कंगना पर लगे आरोप पर उनकी ऑनस्क्रीन 'मां' नवनी परिहार ने कहा कि इस तरह का कोई वाकया नहीं हुआ था। कंगना 'अच्छी लड़की है, वो किसी के साथ बुरा बर्ताव नहीं करती है।'
कंगना रनौत ने जब से स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू और रिचा चड्ढा को चापलूस और बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा है, तब से ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
तापसी और स्वरा लगातार अपना पक्ष रख रही हैं, तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी इस मुद्दे पर खूब भिड़ रहे हैं।
इसी बीच बुधवार को स्वरा ने एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें दावा किया गया था कि कंगना ने उन्हें 'तनु वेड्स मनू रिटर्न' के सेट पर 200 लोगों के सामने अपशब्द कहे थे।
इस मामले में अब फिल्म में कंगना की मां की भूमिका निभा चुकी नवनी परिहार का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्वरा के आरोपों को गलत ठहराया है।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए नवनी ने कहा कि इस तरह का कोई वाकया 'तनु वेड्स मनु' के सेट पर हुआ ही नहीं है।
उन्होंने कहा, 'यदि मेरी अनुपस्थिति में भी ऐसा कुछ होता, तो भी यह बात मुझ तक ज़रूर पहुंचती, क्योंकि इस तरह की बातें सेट पर छिपती नहीं है। सेट पर मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉट बॉय, क्रू मेंबर होते हैं, जो तुरंत ही इन बातों को पूरे सेट में फैला देते हैं। मुझे ऐसा कुछ भी याद नहीं है।'
स्वरा द्वारा शेयर उस ट्वीट में कंगना के नखरे दिखाने और बुरे बर्ताव की बात कही गई है। इस बारे में जब नवनी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'वो बहुत अच्छी लड़की है। मैंने कभी उसे दूसरे के साथ बुरा बर्ताव करते नहीं देखा। बुरा बर्ताव तो दूर की बात है, मैंने कभी उसे लोगों से रूडली बात करते नहीं सुना। कोई नखरे नहीं दिखाती। वो शांति से काम करती है और काम पर ही ध्यान देकर कड़ी मेहतन करती है।'
नवनी के इस जवाब से साफ हो गया कि स्वरा, कंगना के विरोध में बोलते हुए अपनी छवि की परवाह किए बिना झूठ भी बोलने से नहीं हिचकती। ख़ैर, अब देखने वाली बात यह होगी कि स्वरा, नवनी की इस प्रतिक्रिया को किस तरह लेती हैं।
टिप्पणियाँ