गीतकार स्वानंद किरकिरे म्यूज़िक एप्स से 'क्रेडिट' न देने पर भड़के, मिला मनोज मुंतशिर का साथ
गीतकार स्वानंद किरकिरे ने ऑनलाइन म्यूजिक एप्स पर गीतकारों को क्रेडिट न दिए जाने का मामला उठाया है। वहीं अन्य गीतकार मनोज मुंतशिर ने उनका साथ देते हुए कहा, 'याचना नहीं अब रण होगा, चलिए मिल के लड़ते हैं।' वहीं स्वानंद किरकिरे की इस आपत्ति के बाद वरुण ग्रोवर समेत कई अन्य यूज़र्स भी उनके समर्थन में उतर आए।
इन म्यूज़िक apps पर तो लिरिक राइटर का नाम लिखने का रिवाज ही नहीं है . जो thumbnail producer ने दिया उसपर महीन menssion है पर अंदर जैसे हर गाने पर composer का नाम है , गीतकार का नहीं . लिरिक्स प्रिंट तो किए हैं नाम नहीं कर पाये @brahmatmajay @varungrover @FilmCompanion @Spotify pic.twitter.com/mQXzkq9dwH
— Swanand Kirkire (@swanandkirkire) July 18, 2020
क्या Kal ho na ho , Rockstar , 3Idiots , Gangs of Wasseypur.. TerI Mitti (Single) में Lyric Writer का नाम नहीं होना चाहिए ? आप खुद देख लीजिए नामों निशान नहीं है @Spotify बाक़ी apps के शॉट्स कल लगाऊँगा pic.twitter.com/k8fvBgvvTy
— Swanand Kirkire (@swanandkirkire) July 21, 2020
Here are screens shots from @AppleMusic @JioSaavn @gaana of 3 cult albums from different times Teesri Kasam ( Shailendra) lagaan ( Javed Akhtar ) Omkara ( Gulzar ) अगर इन्ही का नाम नहीं दे रहे तो हम किस खेत की मूली है ? pic.twitter.com/nriqI0tvo5
— Swanand Kirkire (@swanandkirkire) July 22, 2020
ये सिर्फ़ @spotify के साथ नहीं है भाई, @AmazonMusicIN @AppleMusic @Hungama_com @gaana @JioSaavn किसी ने भी हमें recognize करना ज़रूरी नहीं समझा. ख़ैर अब आपने आवाज़ उठा ही दी है, तो मुझे दिनकर के शब्द याद आ रहे हैं, "याचना नहीं अब रण होगा".चलिए मिल के लड़ते हैं स्वाभिमान के लिए. https://t.co/Wx3OAo2ul1
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) July 22, 2020
The music company conveniently forgets to menssion the names of the creators @TimesMusicHub धुन और शब्द हवा से आए क्या ? @varungrover & Sagar Desai both names missing . इसी ग़ैर ज़िम्मेदाराना बर्ताव की बात कर रहे थे हम @FilmCompanion @brahmatmajay https://t.co/FTMmCvEc3E
— Swanand Kirkire (@swanandkirkire) July 18, 2020
All the music apps - @spotifyindia, @gaana, @JioSaavn, @youtubemusic unanimously believe that lyrics writers don't matter.
— वरुण 🇮🇳 (@varungrover) July 18, 2020
Fans who make covers of these songs have way more respect for the creators and always make sure to credit the entire team (lyricists, singers, composers). https://t.co/nckg5IeaKa
टिप्पणियाँ