मनीष पॉल ने कोरोना वॉरियर्स के साथ शुरू की 'सारेगामापा' की शूटिंग
मनीष पॉल अपने स्टेज पर लौट आए हैं। 'सारेगामापा लिल चैंप्स' के पहले एपिसोड का मंच उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के साथ साझा किया। इस बारे में वो कहते हैं, 'इस महामारी के दौरान हमें घर के अंदर रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है और हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे कोरोना योद्धा सुरक्षित रहें और जीवित अपने परिवारों में वापस आ सकें।'
अनलॉक के बाद धीरे-धीरे फिल्म्स और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पौराणिक, काल्पनिक और रियलिटी टीवी शोज़ सभी की शूटिंग एक एक करके शुरू हो रही है।
वहीं हाल ही में मनीष पॉल ने भी अपने शो 'सारेगामापा लिल चैंप्स' के पहले एपिसोड की शूटिंग की। उनका यह पहला एपिसोड कई मायनों में काफी खास रहा।
सौ दिनों के लॉकडाउन के बाद शूट हुआ पहला एपिसोड है। इस एपिसोड को कोविड-19 के फ्रंटलाइन वॉरियर्स यानी कोरोना वॉरियर्स के साथ शूट किया गया, जिन्होंने अपने साथी नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए इस कठिन समय में अपनी सेवाएं दीं।
इन कोरोना वॉरियर्स के साथ मनीष पॉल ने मंच साझा किा और उन्हें अपने हंसमुख और विनम्र भाव से सम्मान दिया।
इस बारे में मनीष ने कहा, 'डॉ. अनिल की पत्नी डॉ. शर्मिला के साथ मंच पर होना एक अविस्मरणीय क्षण था। इन्होंने कोविड -19 से पीड़ित मरीजों की सेवा करने के लिए अपना जीवन त्याग दिया और मैं बहुत आभारी हूं और मुझे लगता है कि हम सब उनके बलिदान के लिए और साथ ही उनके काम के लिए उनके समर्पण और प्रेम से हम सब प्रेरित होंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'डॉ. अनिल सच्चे शब्दों में एक वास्तविक नायक हैं और उनका पूरा परिवार योद्धा है, जिन्होंने अपने साथी नागरिकों की सेवा करते हुए अपने करीबी को खो दिया। योद्धाओं के साथ मंच साझा करना बहुत खास था, जिन्होंने अपनी शादी बहुत ही कम खर्चे में की और मानव जाति के लिए धन का दान किया और इतना ही नही उन्होंने एम्बुलेंस चलवाई और कई लोगों की जान बचाई।'
मनीष ने कहा,' इस महामारी के दौरान हमे घर के अंदर रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है और हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे कोरोना योद्धा सुरक्षित रहे हैं और जीवित अपने परिवारों के पास पहुंचे।'
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ