मिलाप जावेरी ने केआरके की पोल खोली, मनोज बाजपेयी का मिला साथ
सुशांत सिंह राजपूत के लिए इन दिनों केआरके लगातार वीडियो बना कर इंसाफ मांग रहे हैं, लेकिन अब मिलाप जावेरी ने केआरके का पोल खोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को बॉलीवुड सेलेब्स का समर्थन मिल रहा है। मनोज बाजपेयी ने इस वीडियो के सपोर्ट में लिखा है, 'कर्म इंतज़ार कर रहा है।'
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई लोग सोशल मीडिया पर उनके लिए इंसाफ मांग रहे हैं। इन्हीं में से एक कमाल आर खान भी हैं। के आर के इन दिनों लगातार वीडियो बना-बना कर बता रहे हैं कि सुशांत को फिल्म इंडस्ट्री ने काफी परेशान किया है, उनको आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया था। साथ ही आत्महत्या की गुत्थी को अपने वीडियोज़ के जरिये सॉल्व कर रहे हैं।
वहीं केआरके की इस हरकत पर मिलाप जावेरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो केआरके की दोहरे चरित्र की पोल खोल रहे हैं। मिलाप के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। वहीं मनोज बाजपेयी ने इस वीडियो का समर्थन किया है।
मिलाप जावेरी ने अपने वीडियो में केआरके पर पाबंदी लगाने की बात कही है। दरअसल, मिलाप ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपने आप को फिल्म क्रिटीक कहने वाले कमाल आर खान हैं। वीडियो के पहले हिस्से में वह सुशांत की आलोचना कर रहे हैं, जबकि दूसरे हिस्से में सुशांत को बेहतरीन एक्टर बता रहे हैं और इमोशनल हो रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत पर कमाल आर खान घड़ियाली आंसू बहा रहा है। यही इसका असली चेहरा है। आज वो अपने झूठे आंसुओं से मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहा है। सच तो यह है कि सुशांत के जिंदा रहते वो उससे डर गया था। केआरके अपने फर्जी बर्ताव से उसकी बेइज्जती कर रहा है। ऐसे लोगों को रोकने की जरूरत है। इस ट्वीट का मनोज बाजपेयी ने समर्थन किया और इसे रीट्वीट किया।
मनोज बाजपेयी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस मामले में तुम्हारे साथ हूं मिलाप। इंडस्ट्री के जो लोग मेंटोर बनकर इसे सपोर्ट कर रहे हैं, उन्हें अब ये बंद करना चाहिए। कर्म इंतजार कर रहा है।'
With you on this @zmilap also urge the people from the industry who mentor these elements to stop doing so else KARMA is waiting ....!!! https://t.co/dXnUVoAFNW— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 3, 2020
मिलाप और मनोज बाजपेयी के इस ट्वीट का लोग समर्थन कर रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि केआरके इस वीडियो में कहते हैं, 'मेरे ख्याल में एक्टिंग सुशांत सिंह राजपूत को आती नहीं है और एकता कपूर पर फाइन होना चाहिए, जिन्होंने उनको एक्टर बनाया है। साजिद नाडियाडवाला जैसे लोगों पर भी फाइन होना चाहिए जो उन्हें 8 करोड़ रुपये देते हैं।'
वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में केआरके सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए कहते हैं, 'अब जब तक दुनिया रहेगी, उसको याद किया जाएगा। जब तक बॉलीवुड रहेगा ये सवाल पूछा जाता रहेगा कि एक लड़के ने सिर्फ 34 साल की उम्र में खुदकुशी क्यों कर ली थी, जबकि वह कामयाब भी था। सुशांत मैं आज बहुत दुखी भी हूं और तुम्हें मिस भी कर रहा हूं। मैं तुमसे प्यार करता हूं भाई।'
टिप्पणियाँ