स्नेहा वाघ ने 17 पेज का मोनोलॉग एक शॉट में किया था कम्प्लीट

एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने बताया कि उन्होंने धारावाहिक के लिए 17 पेज में लिखा मोनोलॉग एक शॉट में दिया था। हालांकि, स्क्रिप्ट एक दिन पहले ही उन्हें दे दी गई थी और फिर उस सीन की तैयारी स्नेहा ने कर लिया था। फिर भी शॉट देने से पहले वो नर्वस थीं।

sneha wagh says she had to perform a 17 page meltdown monologue in one shot
मशहूर टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ के लिए धारावाहिक 'ज्योति' खास मायने रखता है। यही वो धारावाहिक है, जिसके जरिये उन्होंने हिन्दी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस धारावाहिक में उनके किरदार और अभिनय की काफी तारीफें हुई थीं। 

इस धारावाहिक में स्नेहा ने केंद्रीय भूमिका निभाई थी। फिलहाल दंगल टीवी पर इसका दोबारा प्रसारण हो रहा है। 

ऐसे में इसी धारावाहिक से जुड़ा एक दिलचस्प क़िस्सा हाल ही में स्नेहा ने साझा किया। उन्होंने बताया, 'आमतौर पर अपनी स्क्रिप्ट मैं शूट वाले दिन ही पढ़ती थी, लेकिन उस दिन मुझे अगले दिन के शूट की स्क्रिप्ट मिल गई। मैं चौंक गई। दरअसल, वह 17 पेज लंबा मोनोलॉग था।'

इस बारे में वो आगे कहती हैं, 'मैंने घर जाकर उन लाइन्स को अंडरलाइन किया, जिन पर मैं जोर देना चाहती थी। मुझे सचमुच पूरी स्क्रिप्ट याद करनी थी। मुझे लगा कि मैं उस मोनोलॉग के लिए तैयार हूं, लेकिन जब अगले दिन निर्देशक ने घोषणा की कि यह एक शॉट में होगा। मैं नर्वस हो गई।'

स्नेहा ने बताया, 'डायरेक्टर की बात सुनकर मैं आश्चर्यचकित तो थी, लेकिन उन्होंने मुझे तैयार होने का समय दिया। ऐसे में मैं कुछ कह नहीं सकती थी। हालांकि, मैं उस वक्त अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी नर्वस थी, लेकिन एक बार जब कैमरा रोल हुआ, तो मैं आखिर में जाकर ही रूकी। वह इमोशंस रियलिस्टिक थे।'

'ज्योति' को लेकर स्नेहा ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे 'ज्योति' का किरदार निभाने की इतनी आदत थी कि मुझे ऐसा नहीं लगता था कि मैं अभिनय कर रही हूं।' 

वो आगे कहती हैं कि उन्हें आज भी भरोसा नहीं होता कि उन्होंने ऐसा कुछ किया है।

टिप्पणियाँ