विवेक ओबेरॉय 'इति' से बनने जा रहे हैं प्रोड्यूसर

विवेक ओबेरॉय अभिनेता के बाद निर्मात बनने की तरफ अपने कदम बढ़ा चुके हैं। मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'इति : कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म है। इसे विशाल मिश्रा ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए समय से परे जाकर कोशिश कर रही है।

Vivek oberoi turns producer with murder mystry film 'iti'
विवेक ओबेरॉय अभिनेता के बाद निर्मात बनने जा रहे हैं। बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म 'इति : कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' है, जिसे विशाल मिश्रा ने लिखा और इसका निर्देशन भी करेंगे। 

इस बारे में विवेक ने कहा, 'विशाल की यह कहानी मुझे पहली बार में ही पसंद आ गई और मैंने तुरंत इसे प्रोड्यूस करने का मन बना लिया। मुझे यकीन है कि यह एक रोमांचकर सफर होने वाला है।'

वहीं फिल्म की कहानी को लेकर कहा, 'यह एक महिला के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए समय से परे जाकर कोशिश कर रही है।'

अपनी इस फिल्म के बारे में ट्विटर पर आधिकारि घोषणा भी विवेक ने किया। उन्होंने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी पहली फिल्म Iti को अनाउंस करते हुए काफी एक्साइटेड हूं। Mandiraa Entertainment और हमारे होम प्रोडेक्शन हाउस Oberoi Mega Entertainment इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 20 अक्टूबर को फ्लोर पर आएगी। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्स।' 

बता दें कि विवेक ओबरॉय को आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में देखा गया था। इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में इसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था और इसके डायलॉग्स अनिरुद्ध चावला ने लिखे थे। 

फिल्म में विवेक ओबेरॉय, नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आए थे। इनके अलावा बोमन ईरानी और दरशन कुमार भी खास किरदारों में थे। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था। 

टिप्पणियाँ

फिल्मिस्तान ने कहा…
तो विवेक ओबरॉय चोरी की कहानी पर प्रोडूसर बनने जा रहे है - एक फ्रेंच वेब सीरिज आई थी जिस में हीरोइन अपने ही मर्डर का इन्वेस्टीगेशन करती है - मरने के बाद हीरोइन की आत्मा अपने ही घर में भटकती है और उसे कुछ कुछ याद होता है कि वो कैसे मर गयी थी - उस लड़की को हीरो देख पाता है और उस की मदद से हीरोइन अपने मर्डर का इन्वेस्टीगेशन करती है - अगर इस सीरिज के अधिकार विवेक बाबू ने नहीं लिए है तो मतलब वो चोरी के माल पर अपनी दुकान सजाने जा रहे है -