गैंगस्टर विकास दुबे की ज़िंदगी पर बनेगी वेब सीरीज़ 'हनक'

गैंगस्टर विकास दुबे की लाइफ पर बेस्ड वेब सीरीज़ बनाई जा रही है। 'हनक' नाम की इस वेब सीरीज़ को निर्देशन मनीष वात्सल्य करेंगे। फिलहाल इस सीरीज़ के लिए रिसर्च किया जा रहा है। वहीं अभी तक कलाकारों को तय नहीं किया गया है। कानपूर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों नृशंस हत्या करने के दोषी विकास दुबे कुछ दिन पहले ही पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। 

manish vatsslaya make web series on vikas dubey
'मैं विकास दुबे हूं कानपूर वाला' यह जुमला हाल ही में पूरे देश में गूंज उठा था। दरअसल, कानपूर के बिकरू गांव में आठ पुलिसवालों की नृशंस हत्या का दोषी गैंगस्टर विकास दुबे को जब उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो धौंस दिखाते हुए विकास ने कहा, 'मैं विकास दुबे हूं, कानपूर वाला'। 

वहीं मध्यप्रदेश पुलिस ने विकास को गिरफ्तार किया और फिर उत्तर प्रदेश के हवाले किया। मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश ले जाते वक्त पुलिस की वह गाड़ी, जिसमें विकास बैठा था, रास्ते में पलटी और विकास पिस्तौल छीन कर भागने की कोशिश करने लगा। इस कोशिश में उसने फायरिंग शुरू कर दी। फिर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें विकास दुबे की मौत हो गई। 

पुलिस द्वारा किए गए इस एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जानबूझ कर विकास को मारा गया है, वो भागने की कोशिश नहीं कर रहा था। 

ख़ैर, फिलहाल एसआईटी गठित की गई है। जांच में सच्चाई सामने आएगी, लेकिन उससे पहले ही इस गैंगस्टर पर फिल्म और वेब सीरीज़ की चर्चा तेज हो गई है। 

पहले ख़बरें थीं कि मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म बनाई जा रही है, जिसका बाद में खंडन हुआ। वहीं अब इस गैंगस्टर पर मनीष वात्सल्य द्वारा वेब सीरीज़ बनाने की जानकारी सामने आई है। 

'हनक' नाम की इस वेब सीरीज़ की तैयारियां चल रही हैं, जिसके जरिये गैंगस्टर विकास दुबे की दुनिया को दिखाया जाएगा। इस बारे में बात करते हुए निर्देशक मनीष वात्सल्य ने कहा, 'विकास दुबे में मुझे कुछ ऐसी खामियां देख रहा हूं, जिनसे मैं आकर्षित हूं। इन दोषों के आधार पर, हम समाज को कुछ ऐसे सबक और संदेश दे सकते हैं, जो समय की आवश्यकता है।'

मनीष ने कहा, 'फिलहाल इस वेब सीरीज की कहानी को लेकर रिसर्च किया जा रहा है। इसे लेकर जो फैक्ट पब्लिक डोमेन में हैं, वो तो सबको पता है, लेकिन इसके अलावा वो जानकारियां, जो लोगों को मालूम नहीं हैं, उन्हें भी जुटाया जा रहा है। मुझे जो स्टोरी बताई गई है, उसे मैं नए सिरे से ठीक कर रहा हूं।'

वहीं इस विवादित विषय पर वेब सीरीज़ बनाने जा रहे मनीष ने कलाकारों के बारे में कहा, 'अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है।'

हालांकि, निर्देशक मनीष ने आश्वासन दिया है कि इस वेब श्रृंखला में, उन सभी महत्वाकांक्षी अभिनेताओं को काम दिया जाएगा, जिन्हें उनके क्षेत्र का विशेषज्ञ माना जाता है।

टिप्पणियाँ