कंगना रनौत ने कसा नसीरुद्दीन शाह पर तंज, 'इतने महान कलाकार की गालियां भी...'
नसीरुद्दीन शाह ने हालिया इंटरव्यू में कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए उन्हें 'कम पढ़ा-लिखा' करार दिया था। अब वहीं बेबाक कंगना ने अपने तेवर के मुताबिक नसीरुद्दीन को तंज कसते हुए जवाब दिया। कंगना ने कहा, 'नसीर जी एक महान कलाकार हैं, इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं...'
फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों नेपोटिज़्म, आउटसाइडर-इनसाइडर की जंग छिड़ी हुई है और इसका झंडा लेकर सबसे आगे कंगना रनौत चल रही हैं।
वहीं हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस को बकवास बताया है। साथ ही उनका कहना है कि यहां किसी तरह का कोई मूवी माफिया नहीं है। सुशांत की मौत को बेहद दुखद घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसका इस्तेमाल निजी हित के लिए कर रहे हैं।
इसके साथ ही नसीर ने कंगना का बिना नाम लिए ही उन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कम पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस क्या बोल रही है, इसे जानने में किसी को कोई रुचि नहीं है।
इस इंटरव्यू में नसीर ने सुशांत की आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'ये दुखद है, बेहद दुखद है। जब उस युवक की मौत हुई, तो मुझे गहरा दुख पहुंचा। मैं उन्हें जानता तो नहीं था, लेकिन उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल था और ये एक तरह से जीवन की बर्बादी थी, लेकिन मैं उस बकवास के पीछे भागने के लिए परेशान नहीं हुआ, जो कि बहुत सारे लोगों द्वारा गंभीरता से कही जा रही है।'
नसीर ने आगे कहा, 'हर वो व्यक्ति जिसके दिमाग और दिल में फिल्म इंडस्ट्री के प्रति थोड़ी सी भी निराशा है, वो सीधे मीडिया में जाकर उल्टी कर रहा है। ये बेहद घिनौना है। मेरा मतलब है इन शिकायतों को अपने तक ही रखो, किसी को रुचि नहीं है।'
इसी बातचीत के दौरान कंगना का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए नसीर ने कहा, 'एक कम पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस जिसने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए इसे खुद से जोड़ लिया है, उसके विचार जानने में किसी को दिलचस्पी नहीं है। यदि इस मामले में न्याय किए जाने की जरूरत है, तो मुझे लगता है कि हमें कानूनी प्रक्रिया में भरोसा रखने की आवश्यकता है और यदि इससे हमें कोई मतलब नहीं है, तो हमें उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।'
इसके अलावा इनसाइडर-आउटसाइडर पर उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर ये क्या बेवकूफी चल रही है। मुझे यह पूरी तरह से बकवास लगता है और इसका कोई अंत नहीं है। मैंने एक अभिनेता के रूप में यहां एक खुशहाल और सुरक्षित जीवन जिया है, तो मैं क्यों नहीं अपने बेटे को इसी पेशे में जाने के लिए प्रोत्साहित करूंगा। कोई उद्योगपति, कोई वकील, कोई डॉक्टर या कोई और ऐसा क्यों नहीं करेगा?'
नेपोटिज्म के मामले में अपनी राय रखते हुए कहते हैं, 'आप कहना चाहते हैं कि नुसरत फतेह अली खान के वंशजों को गायक नहीं बनना चाहिए? क्योंकि वे एक स्टार थे और जहां तक हम लोगों ने देखा है, कई पीढ़ियों से ये साबित होता रहा है कि भाई-भतीजावाद आपको एक पॉइंट पर पहुंचा देता है, लेकिन उसके बाद आपको अपना सफर खुद तय करना होता है। यदि आप अपने दम पर आगे नहीं बढ़ सकते, तो फिर कितने भी संपर्क आपकी मदद नहीं कर सकते हैं।'
मूवी माफिया को लेकर भी नसीर ने अपने विचार रखे। नसीर कहते हैं, 'इंडस्ट्री में माफिया जैसी बात कुछ क्रिएटिव माइंड्स की उपज है। स्वाभाविक रूप से मैं उन लोगों को वरीयत दूंगा, जिन्हें मैं पसंद करता हूं और जिन लोगों के साथ मैं अच्छा काम करता हूं। यदि वे भी फेमस हो जाते हैं या वे फेमस लोगों के बच्चे हैं, तो इसमें उनकी गलती कैसे है। यहां कोई माफिया नहीं है। मुझे कभी अपने काम में कभी किसी तरह की अड़चन महसूस नहीं हुई। पिछले 40-45 सालों के दौरान मैंने अपने पेशे में बहुत धीमी प्रगति की है, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि कोई बाधा है जो मुझे उस जगह पर जाने से रोक रही है, जहां मुझे होना चाहिए।'
कंगना का जवाब
नसीरुद्दीन शाह के इस इंटरव्यू और कंगना ने भी बिना देर किए ही जवाब दिया। कंगनी की सोशल मीडिया टीम के अकाउंट से एक के बाद एक दो ट्वीट कर जवाब दिया गया।
कंगना ने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'नसीर जी आपका धन्यवाद, जो आपने मेरे सभी अवॉर्ड्स और उपलब्धियों को नेपोटिज्म के पैमाने पर माप दिया, जो कि मेरी समकालीनों में से किसी के पास नहीं है। मुझे इसकी आदत है, लेकिन क्या आप मुझसे ये सब कहेंगे, यदि मैं प्रकाश पादुकोण या अनिल कपूर की बेटी होती।'
Thank you Naseer ji, you weighed all my awards and achievements which non of my contemporaries have on the scale of nepotism,I am used to this but would you say this to me if I were Parkash Padukone/Anil Kapoor’s daughter ? 🙂 https://t.co/yA59q7Lwbf— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 18, 2020
दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'नसीर जी एक महान कलाकार हैं, इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं। बल्कि मैं सिनेमा और हमारे क्राफ्ट को लेकर हमारे बीच पिछले साल हुई उस अद्भुत बातचीत को देखना चाहूंगी, जब आपने मुझसे कहा था कि आप मेरी कितनी सराहना करते हैं।'
Naseer ji is a great artist, itne mahan kalakar ki toh gaaliyaan bhi bhagwan ke parshad ki tareh hain,I rather watch amazing conversation we had about cinema and our craft last year and you told me how much you appreciate me... 🙏 https://t.co/ZVXKVC4n66— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 18, 2020
अपने इस ट्वीट के साथ नसीरुद्दीन शाह के साथ कंगना के उस बातचीत का लिंक भी शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के नसीरुद्दीन शाह के लिए यह दोनों ट्वीट वायरल हो रहे हैं। अभिनेत्री के फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि कंगना रनौत, सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मृत्यु को लेकर बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज्म के खिलाफ बोल रही हैं। इसके लिए वह कई फिल्मी सितारे और स्टारकिड्स को भी अपने निशाने पर ले चुकी हैं।
संबंधित खबरें
➤ कंगना रनौत की सुरक्षा के लिए घर में करवाया गया महामृत्युंजय जाप
टिप्पणियाँ