संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने कहा, 'संजू हमेशा से फाइटर रहे हैं, यह वक्त भी बीत जाएगा'
संजय दत्त के कैंसर पीड़ित होने की खबर सामने आने के बाद उनकी पत्नी मान्यता दत्त की प्रतिक्रिया सामने आई है। मान्यता ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें वो संजय के लिए दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा करते दिख रही हैं। हालांकि, मान्यता ने अपने बयान में इस बात का खुलासा नहीं किया कि संजय किस बीमारी से जूझ रहे हैं।
संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। मंगलवार को इस ख़बर के बाहर आते ही परिवार और फैन्स के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सदमे में आ गई।
इस ख़बर के बाहर आने के बाद अब संजय की पत्नी मान्यता ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने संजय के फैन्स से दुआएं करने की अपील की है। हालांकि, इस स्टेटमेंट में उन्होंने खुलकर बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन संजय दत्त को एक फाइटर बताया है।
अपने स्टेटमेंट में मान्यता लिखती हैं, 'मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने संजू के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी हैं। हमें इस मुसीबत की घड़ी से बाहर आने के लिए आप सबकी प्रार्थनाओं की जरूरत है। इस परिवार ने पहले भी बहुत कुछ सहन किया है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह वक्त भी बीत जाएगा। आप सबसे मेरी यह गुजारिश है, संजू के चाहने वाले किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारी मदद करें और अपना प्यार और सहारा इसी तरह बनाए रखें।'
मान्यता ने आगे लिखा, 'संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं और इसलिए हमारा परिवार भी लड़ता रहा है। भगवान ने इस चैलेंज को देकर एक बार फिर हमारी परीक्षा ली है। हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। हम जानते हैं हमेशा की तरह इस बार भी हम ही विजेता होंगे।'
मान्यता मंगलवार को ही मुंबई लौटीं। संजय के एक दोस्त ने यह खुलासा किया था। उन्होंने कहा, 'बाबा तबाह हो गया है। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। वे अभी अपनी मां के साथ दुबई में हैं। इस भयानक खबर को सुनना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा।'
बता दें कि हाल ही में संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। तब कहा गया था कि संजय दत्त को सीने में तकलीफ के चलते अस्पताल भर्ती करवाया गया था। जहां से दो दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं मंगलवार को ख़बर आई कि संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं और उनका कैंसर स्टेज 3 पर है।
टिप्पणियाँ