SSR Death Case: सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती को किया था मैसेज, नहीं मिला कोई जवाब

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने नवंबर 2019 में रिया चक्रवर्ती और मैनेजर श्रुति मोदी को मैसेज कर अपने बेटे से बात करवाने को कहा था। हवाई टिकट भी मंगवाया था, लेकिन श्रुति और रिया दोनों ने उनके मैसेज को पढ़ा, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। अब वो व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है। इस चैट से साफ पता चल रहा है कि सुशांत के पिता उनकी तबियत को लेकर काफी परेशान थे। 

K K Singh Whatsapp chat with Rhea Chakrborty and Shruti Modi goes viral
सुशांत सिंब राजपूत के पिता के के सिंह ने नवंबर 2019 में रिया चक्रवर्ती और सुशांत की मैनेजर रही श्रुति मोदी को मैसेज कर अपने बेटे से बात करवाने की गुजारिश खी थी। दोनों ने के के सिंह का मैसेज पढ़ा, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं दिया। यह मैसेज 29 नवंबर 2019 को किया गया था। अब वह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

के के सिंह की रिया से गुजारिश

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती को किए मैसेज में लिखा, 'जब तुम जान गई हो कि मैं सुशांत का पापा हूं, तो बात क्यों नहीं की। आखिर बात क्या है? फ्रेंड बनकर उसकी देखभाल और इलाज करवा रही हो, तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे। इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।'

श्रुति मोदी से भी की दरख्वास्त

वहीं के के सिंह ने 29 नवंबर 2019 को श्रुति मोदी को भी मैसेज किया था। इसमें लिखा था, 'मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे कर्ज और उसे भी तुम ही देखती हो। वह अभी किस स्थिति में है। इसके लिए बात करना चाह रहा हूं। सुशांत से बात हुई थी, तो उसने कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए। इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो, तो मैं मुंबई आना चाहता हूं। फ्लाइट का टिकट भेज दो।'

हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह मैसेज वाकई के के सिंह के मोबाइल से हुए हैं या फिर यह फेक हैं। सिने चिट्ठा भी इन मैसेजेस की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। 

इससे पहले रिया चक्रवर्ती के वकील की तरफ से स्क्रीनशॉट्स साझा किए गए थे, जिसमें अभिनेता ने अपनी बहन के बारे चिंता व्यक्त करते हुए उसे दुष्ट और मैनिपुलेटिव कहा है। सुशांत ने इसमें लिखा था, 'तुम्हारा परिवार काफी अच्छा है। शौविक बहुत दयालु है और तुम भी जो कि मेरी हो, इस अपरिहार्य परिवर्तन और राहत के लिए तुम काफी हो। इन जरूरी बदलावों के साथ तुम लोगों के इर्द-गिर्द रहना मेरे लिए काफी खुशी की बात है। चीयर्स मेरे दोस्त रॉकस्टार बनने के लिए।'

सीबीआई ने शुरू की जांच

उधर सीबीआई टीम सोमवार शाम हरियाणा के फरीदाबाद पहुंची। यहां सुशांत की बहन प्रियंका रहती हैं। अभिनेता के पिता और बहन फिलहाल यहीं हैं। एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने 2 घंटे तक परिवार के बयान दर्ज किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत की बहन ने सीबीआई टीम से कहा कि मामले की जांच मर्डर एंगल से होनी चाहिए।

टिप्पणियाँ