SSR Death Case: #Metoo के आरोप लगने के बाद चार रातों तक सोए नहीं थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत के जिगरी दोस्तों में से एक 'पवित्र रिश्ता' के निर्देशक कुशाल जावेरी ने खुलासा किया है कि #MeToo के आरोप लगने के बाद सुशांत सिंह राजपूत चार रातों तक सोए नहीं थे। संजना सांघी द्वारा इन आरोपों की सच्चाई बताने का इंतज़ार कर रहे थे। साल 2018 में 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान सुशांत पर अपनी को-स्टार रहीं संजना सांघी से बद्सलुकी का आरोप लगा था, जिससे सुशांत काफी परेशान हो गए थे। 

Sushant Singh Rajput's friend Kushal Zaveri reveals that sushant was most vulnerable during metoo Movement
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' के निर्देशक कुशाल जावेरी ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया है कि साल 2018 में #MeToo के आरोप लगने के बाद सुशांत काफी परेशान हो गए ते। 

बता दें कि फिल्म 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान सुशांत पर संजना सांघी का हैरेसमेंट करने की अफवाहें उड़ी थीं। इन अफवाहों के चलते सुशांत काफी परेशान हो गए थे। सुशांत को सिर्फ इस बात का इंतजार था कि कब संजना इन आरोपों की सच्चाई सबको बताएंगी। 

कुशाल ने लिखा, 'मैं सुशांत के साथ जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक रहा हूं। मैंने उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ में तब देखा था, जब अक्टूबर 2018 के दौरान चली #MeToo मूवमेंट में उन पर आरोप लगे थे. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी सबूत के उनपर वार कर रही थी। हमने संजना संघी से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन तब वे यूएस में थीं और बात नहीं कर सकती थीं (अजीब इत्तेफाक है)।'

कुशाल आगे लिखते हैं, 'सुशांत को इस बात का अंदाजा था कि उन्हें कौन टारगेट कर रहा है, लेकिन उनके पास खुलासा करने के लिए सबूत नहीं था। मुझे याद है कैसे सुशांत 4 रातों तक नहीं सो पाए थे। वो इंतजार कर रहे थे कि कब संजना आकर इन बातों को गलत ठहराएंगी और सच बताएंगी। आखिरकार 5वें दिन संजना ने सारी बातें साफ कर दीं। उस दिन ऐसा महसूस हुआ जैसे हमें बहुत बड़ी जीत मिली हो, जैसे एक बड़ी लड़ाई हमारे लिए खत्म हुई हो।'


कुशाल की पोस्ट पर कंगना ने दी प्रतिक्रिया 

कुशाल जावेरी के इस पोस्ट के बाद कंगना रनौत ने उन्हें आवाज उठाने के लिए कहा है। कुशाल के पोस्ट को शेयर ट्विटर पर शेयर करते हुए कंगना की टीम ने लिखा, 'कृपया आवाज उठाईये वरना बहुत देर हो जाएगी। एक लालची लड़की, जो सुशांत के साथ कुछ महीनों तक थी, वो फंस जाएगी और जिन लोगों ने सही में उनके साथ बुरा किया वो फ्री घूमेंगे।'


संजना संघी की सफाई 

साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत पर 'दिल बेचारा' के सेट्स पर संजना संघी का शोषण करने के आरोप लगे थे, तब भारत में #MeToo मूवमेंट पूरे ज़ोरों पर था और बॉलीवुड के कई बड़े छोटे सितारों के नाम इस लिस्ट में शामिल हो रहे थे। इस लिस्ट में जब सुशांत ने अपना नाम देखा, तो वो भी परेशान हो उठे। हालांकि बाद में संजना सांघी ने सामने आकर साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ भी सुशांत और उनके बीच नहीं हुआ है।

संजना ने लिखा था, 'मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि दिल बेचारा के सेट पर मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए।'

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ