अक्षय कुमार ने दिया 'रक्षाबंधन' पर तोहफा
अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म 'रक्षाबंधन' का फर्स्टलुक जारी किया। आनंद एल राय के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है और 5 नवंबर 2021 में यह सिनेमाघरों में उतरेगी। इस फिल्म को अक्षय ने अपनी बहन अलका को समर्पित किया है। दिलचस्प बात है कि अलका इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं।
अक्षय कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी अगली फिल्म 'रक्षाबंधन' का फर्स्टलुक शेयर कर दिया है। इस फिल्म को अक्षय ने अपनी बहन अलका को समर्पित किया है।
आनंद एल राय के साथ एक बार फिर से अक्षय की जोड़ी बनने जा रही है। एक्टर-डायरेक्टर की यह जोड़ी 'अतरंगी' के बाद 'रक्षाबंधन' में साथ में करेंगे। अब जहां आनंद एल राय इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं, तो वहीं हिमांशु शर्मा ने इस फिल्म को लिखा है। फिल्म अगले साल यानी साल 2021 के नवंबर में सिनेमाघरों में उतरेगी।
वहीं इस फिल्म के फर्स्टलुक को रिवील करते हुए आनंद राय ने कहा, '‘रक्षाबंधन’हमारी साथ की एक और एसोसिएशन है। कहानी बहुत खास है। यह रिश्तों का सेलिब्रेशन है।'
अक्षय कुमार इस फिल्म के बारे में लिखते हैं, 'फिल्म रक्षाबंधन मैं अपनी बहन अलका को समर्पित करना चाहता हूं। अलका मेले लिए बहुत स्पेशल है। हम दोनों भाई बहन हैं। तभी तो पूरी दुनिया में मेरे लिए अलका का रिश्ता सबसे ज्यादा मायने रखता है। आपका बहुत बहुत शुक्रिया आनंद एल राय जो आपने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाया। मेरी फिल्म 5 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। केवल बहन ही आपको प्यार के बदले में सौ प्रतिशत प्यार देती हैं। मुझे इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि मेरी बहन अलका, निर्देशक आनंद एल राय के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगी।'
फिल्म की कहानी को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार, अक्षय इस फिल्म में चार बहनों के भाई हैं। इसमें बाकायदा अक्षय और अलका की रियल लाइफ बॉन्डिंग को भी इनकॉरपोरेट किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म को अक्षय कुमार और आनंद एल राय ने लॉकडाउन के दौरान ही फाइनल किया है। दोनों के बीच तीन फिल्मों की डील है। तीन फिल्मों की डील को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
टिप्पणियाँ