कंगना रनौत ने रक्षाबंधन पर भाई अक्षत के लिए लिखा इमोशनल नोट
कंगना रनौत रक्षाबंधन अपने परिवार के साथ मनाली में मना रही हैं। इस खास मौके पर अपने भाई अक्षत को लेकर दिल को छू लेने वाला नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस मौके पर उनकी बड़ी बहन रंगोली भी अपने पति के साथ मौजूद रहीं।
कंगना रनौत अपने होमटाउन मनाली में हैं, जहां पर इस बार रक्षाबंधन सेलीब्रेट कर रही हैं। इस ख़ास मौके पर कंगना की बहन रंगोली अपने पति के साथ थी। कुलमिलाकर परिवार के साथ कंगना राखी का त्योहार मना रही हैं।
उनकी टीम ने राखी सेलीब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। साथ ही लिखा, 'राखी सेलिब्रेशन पर कंगना आज अपने भाई के साथ, उन्होंने अक्षत के लिए दिल को छूने वाला एक नोट भी लिखा।'
इस नोट में वो लिखती हैं,
'प्रिय अक्षत, जब हम बच्चे थे, तो पापा तुम्हारे लिए प्लास्टिक की गन और मेरे लिए साइकिल लाते थे। मैं तुम्हारी गन से खेलती थी और तुम मेरी साइकिल पर घूमते थे। मुझे तुम्हारा मजाकिया स्वभाव बहुत पसंद है। तुम्हारे साथ कोई पल उदासी भरा नहीं रहता। मैं जानती हूं कि मैंने ऐसे दुश्मन चुने हैं, जो तुम्हारी पहुंच के बाहर हैं, लेकिन मैं तुम्हारी बेबसी देखती हूं, जब वे मुझे धमकाते हैं। जब उन्होंने मेरा चरित्र हनन किया, तब भी मैंने तुम्हारे चुपचाप गिरते आंसुओं को देखा है। जब मैंने सिस्टम को चुनौती दी, तो माता-पिता मुझे डांट सकते थे और बहुत शोर मचा सकते थे, लेकिन मैं इस बात को नहीं भूलती कि तुम चुपचाप उनके पीछे खड़े थे और अब भी मैं इस बात की सराहना करती हूं कि तुम मेरे ट्रेलर्स पर आने वाले सारे कमेंट्स पढ़ते हो। मुझे इस बात से नफरत है, जब मेरी फिल्म की शुरुआत अच्छी नहीं रहती और तुम बेचैन हो उठते हो। इन सबसे ऊपर जिस बात की सराहना मैं सबसे ज्यादा करती हूं कि तुम ये कभी नहीं बताते कि तुम कितनी परवाह करते हो... मैं तुमसे प्यार करती हूं... और मैं भाग्यशाली हूं, जो तुम मुझे भाई के रूप में मिले।'
#रक्षाबंधन
#HappyRakshaBandhan
Kangana at Rakhi celebrations with her brother today, she wrote a heartfelt note for Aksht 🥰❤️
Posted by Team Kangana Ranaut on Monday, August 3, 2020
सुशांत के परिवार के लिए भी व्यक्त की संवेदनाएं
इससे पहले सोमवार को टीम कंगना ने रक्षाबंधन के मौके पर सुशांत की बहनों और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की थीं। एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट करते हुए टीम ने लिखा, 'आज रक्षाबंधन के इस अवसर पर सुशांत की बहनों और उनके परिवार के दुख को कम नहीं कर सकता। चार बहनों का एकमात्र भाई, एक जीनियस, एक दुर्लभ कलाकार जो कि सालों की साधना, दुआओं और मन्नतों के बाद हुआ था। उनकी एकमात्र गलती यही थी कि वे बॉलीवुड के पप्पूओं के मुकाबले बहुत बेहतर थे। इसलिए उन्हें बस मार डाला गया, वास्तव में परिवार और देश के लिए एक दुखद दिन।'
Today on this occasion of Rakshabandhan no one can fathom the extend of Sushant’s sisters and family’s pain, only brother of four sisters a genius a rare artist who was born after years of Sadhana, Duas and Mannat...(1/2)#RakshaBandhan #VinayTiwari— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 3, 2020
भाइयों ने बहनों को दी डिनर पार्टी
रक्षाबंधन से पहले रविवार की रात को कंगना के भाइयों ने दोनों बहनों के लिए घर की छत पर सरप्राइज डिनर पार्टी रखी थी, जिसमें ना केवल उन्होंने खाना बनाया था, बल्कि दोनों बहनों के सिर की मालिश भी की, जिसका एक वीडियो रंगोली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारे परिवार के सभी पुरुष पूरी तरह से मांसाहारी हैं और ज्यादातर सिर्फ मीट खाते हैं, लेकिन कंगना कट्टर शाकाहारी हैं, और जानवरों के प्रति होने वाली क्रूरता का समर्थन नहीं करतीं।'
संबंधित खबरें
टिप्पणियाँ