सुबोध भावे सपरिवार हुए कोरोना पॉजिटिव
एक्टर सुबोध भावे सपरिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने दी है। अपने पोस्ट में उन्होने लिखा, 'मैं, मंजरी (पत्नी) और बड़ा बेटा कान्हा हम तीनो कोरोना संक्रमित हैं। हमने घर में खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में उपचार हो रहा है। आप सभी अपना ध्यान रखें और घर पर सुरक्षित रहें।'
कोरोना की चपेट में एक और सितारा आ गया है। मराठी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता सुबोध भावे, पत्नि और बड़े बेटे के साथ कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
सुबोध ने शोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं मंजरी (पत्नी) और मेरा बड़ा बेटा कान्हा हम तीनों कोरोना से संक्रमित हैं। हमने घर पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में उपचार हो रहा है। आप सभी अपना ध्यान रखें और घर पर सुरक्षित रहें।'
मी,मंजिरी आणि माझा मोठा मुलगा कान्हा आम्हा तिघांनाही कोरोनाची लागण झाली आहे.— Subodh Bhave (@subodhbhave) August 31, 2020
आम्ही घरीच स्वतःला quarantine करून घेतले आहे.
तज्ज्ञ डॉ च्या मार्गदर्शनाने उपचार घेत आहोत.
तुम्ही सगळे काळजी घ्या आणि सुरक्षित रहा.
गणपती बाप्पा मोरया🙏🙏🙏
सुबोध द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद उनके फ्रेंड्स और कलीग्स ने उनके स्वास्थ्यलाभ के लिए दुआए देनी शुरू कर दी।
प्रणाली घोगरे ने लिखा, 'आशा और प्रार्थना है कि आप सभी जल्द ही ठीक हो जाएं सुबोध भावे।'
प्राची शाह पांड्या ने लिखा, 'ध्यान रखना ... आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।' इसी तरह सुयश तिलक, श्रुति मराठे, रुतुजा बागवे, स्नेहा वाघ सहित अन्य कलाकारों ने भी परिवार के जल्दी से स्वस्थ होने की कामना की।
ग़ौरतलब है कि सुबोध की आखिरी फिल्म 'विजेता' थी, जो स्पोर्ट्स पर आधारित थी। 13 मार्च को फिल्म रिलीज हुई, लेकिन कोरोना की वजह से सिनेमा हॉल्स बंद कर दिए गए।
बता दें कि हाल ही में हिंदी और मराठी फिल्मों के अभिनेता रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी कोरोना संक्रमित हुई थीं। हालांकि, 21 दिन बात जेनेलिया इस संक्रमण से मुक्त हो चुकी हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव आई हूं, पिछले 21 दिनों से मेरा इलाज चल रहा है। अब मैं पूरी तरह से ठीक हो गई हूं और अपने परिवार के साथ हूं। यह दौर मेरे लिए बहुत मुश्किल था। इस बीमारी की तुलना में अकेलापन अधिक परेशान करता है।'
टिप्पणियाँ