सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कंगना रनौत को कहा 'वॉरियर'
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कंगना रनौत को 'वॉरियर' करार देते हुए उन्हें अपनी 'ताकत' भी बताया। बता दें कि सुशांत के लिए न्याय की मांग करने वालों में कंगना रनौत अग्रणी लोगों में से हैं, लेकिन हाल ही में सुशांत के फैमिली लॉयर विकास सिंह ने कहा था कि कंगना, सुशांत मामले में अपनी एजेंडा चला रही हैं।
सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज़ बुलंद कर कंगना रनौत को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का सपोर्ट मिला है। श्वेता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह कंगना के खिलाफ दिए गए अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं।
इसके कैप्शन में श्वेता ने लिखा है, 'मैं भाई के सभी योद्धाओं को सलाम करती हूं। आप सब हमारी ताकत हैं और हर तरह से असली हीरो हैं। फिलहाल हमारा लक्ष्य असली वजह के लिए एकजुट रहने का होना चाहिए। एकता और समझदारी का आग्रह करती हूं।'
वहीं कंगना रनौत ने हौसला अफजाई करने के लिए श्वेता का शुक्रिया अदा किया है। कंगना ने श्वेता के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, 'शुक्रिया श्वेता दी। शुक्रिया आपके इतने अच्छे शब्दों के लिए। हमेशा की तरह संदिग्ध हरकत कर रहे हैं। मेरे खिलाफ सभी अफवाहों को विफल करने के लिए शुक्रिया।'
Thank you Shweta di... thank you for your kind words, the usual suspects are being mischievous, thank you for squashing all the rumours against me 🙏 https://t.co/pgasgh589I— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 24, 2020
कंगना को लेकर विकास सिंह का बयान
बीते दिनों सुशांत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत को लेकर कहा था, 'वे सिर्फ अपना एजेंडा चला रही हैं और उन लोगों पर निशाना साध रही हैं, जिनके साथ उनके पर्सनल इश्यूज हैं। वे अपनी ही ट्रिप पर जा रही हैं। परिवार की ओर से दर्ज कराई एफआईआर का इन दावों से कोई लेना-देना नहीं है। सुशांत भेदभाव का शिकार हुए होंगे, लेकिन इस केस में यह जांच का प्राइमरी कोर्स नहीं हो सकता। इसका छोटा-मोटा योगदान हो सकता है, लेकिन मुख्य केस यह है कि रिया और उनकी गैंग ने कैसे सुशांत को एक्सप्लॉयट किया और उन्हें खत्म कर दिया?'
बाद में विकास सिंह ने अन्य इंटरव्यू में कहा, 'वे (कंगना) जो मुद्दा (नेपोटिज्म) उठा रही हैं, वह सही है। वे इंडस्ट्री की सामान्य समस्या के बारे में बात कर रही हैं। सुशांत भी इससे (नेपोटिज्म) जूझे होंगे, लेकिन कंगना न सुशांत की दोस्त हैं और न ही उनका प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वो जो कर रही हैं, सिर्फ अपने लिए कह रही हैं।'
विकास सिंह के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को ट्रोल किया जाने लगा था। साथ ही उन्हें बायकॉट करने की मांग भी उठने लगी थी।
विकास सिंह की सफाई
हालांकि, विकास सिंह ने पूर्व में दिए बयान में सफाई देते हुए कहा, 'मुझे या किसी को भी कंगना से कोई शिकायत नहीं है। कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है। सुशांत भी इसके विक्टिम रहे होंगे। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि सुशांत की मौत की वजह उस वक्त यह (भेदभाव) नहीं लग रही थी, लेकिन अगर इसे लेकर कोई डायरेक्ट लिंक निकलती है, तो सीबीआई उसकी भी जांच करेगी।'
संबंधित खबरें
➤ कंगना रनौत से स्वरा भास्कर ने क्यों कहा, 'थक जा बहन'?
टिप्पणियाँ