SSR Death Case: सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अस्पतालकर्मी का दावा, 'ये मर्डर ही था'

सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर को करीब से देखने वाले अस्पताल कर्मी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा था, 'यह मर्डर ही था।' अब उस वीडियो क्लिप को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर करते हुए लिखा, 'इन लोगों ने मेरे भाई के साथ आखिर किया क्या है। भगवान के लिए इन लोगों को अरेस्ट कर लो। मुझे इंसाफ चाहिए। इस सभी गुनाहगारों को सलाखों के पीछे डालो।'

Sushant Singh Rajput was murdered claims by Hospital Staff
बीते डाई महीनों से सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मृत्यु हत्या-आत्महत्या के बीच झूल रही है। मुंबई पुलिस के बाद बिहार पुलिस और अब सीबीआई इस मामले की छानबीन कर रही है। जहां शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या मान लिया था। वहीं फैन और फैमिली इसे हत्या कह रहे हैं और लगातार निष्पक्ष जांच की मांग उठाई, जिसके बाद सीबीआई ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी। 

वहीं इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक न्यूज चैनल से अस्पतालकर्मी दावा करते हुए कहता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी। 

दरअसल, उस अस्पताल कर्मी का दावा है कि उसने सुशांत के पार्थिव देह के साथ शवगृह से लेकर एंबुलेंस और फिर शमशान तक साथ रहा। ऐसे में उसने सुशांत के शव को काफी करीब से देखा है। 

उस न्यूज चैनल से बात करते हुए वो अस्पतालकर्मी कहता है, 'ये मर्डर ही था। सुशांत सिंह राजपूत के गले पर एक काला निशान था। इस तरह के 10-15 निशान सुशांत की पूरी बॉडी पर थे। इन सभी निशानों पर सेलो टेप चिपकाया गया था। मैं एंबुलेंस में सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर को शमशान घाट तक लेकर गया था। उसकी एक टांग टूटी हुई थी।'

वहीं आगे इस अस्पतालकर्मी ने खुलासा किया, 'एक लंबे बाल बाले इंसान ने मुझे कहा था कि रिया चक्रवर्ती को कॉल करो। वह डेड बॉडी देखना चाहती है। उसने बाद रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी से माफी मांगी थी।'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'हे भगवान...। ये खबर सुनने के बाद मेरा दिल बार बार टूट रहा है। इन लोगों ने मेरे भाई के साथ आखिर किया क्या है। भगवान के लिए इन लोगों को अरेस्ट कर लो। मुझे इंसाफ चाहिए। इस सभी गुनाहगारों को सलाखों के पीछे डालो।'

टिप्पणियाँ