Bigg Boss 14: 3 अक्टूबर को होगा ग्रैंड प्रीमियर, सलमान बोले, 'अब सीन पलटेगा'
सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के अगले सीज़न यानी 'बिग बॉस 14' को लेकर बेसब्र हुए दर्शकों के लिए मेकर्स ने ग्रैंड प्रीमियर डेट की घोषणा कर दी है। चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में सलमान जंजीरों से बंधे हुए हैं और उनके मुंह पर मास्क लगा हुआ है। खुद को जंजीरों से आज़ाद करते हुए मास्क हटाते हैं और फिर कहते हैं, 'अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब।'
कलर्स टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' के 14वें सीज़न यानी 'बिग बॉस 14' के ग्रैंड प्रीमियर डेट की अनांउसमेंट हो गई है। इस बार यह शो 3 अक्टूबर से टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने आ रहा है।
चैनल ने ग्रैंड प्रीमियर डेट का ऐलान करते हुए प्रोमो जारी किया, जिसमें सलमान शो के बारे में बता रहे हैं। अभी तक शो की थीम को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है, लेकिन शो को ऐलान करते हुए टैगलाइन में लिखा गया है, 'अब 2020 की हर समस्या को चकनाचूर करने का वक्त आ गया है।'
वहीं प्रोमो में दिख रहा है कि सलमान खान जंजीरों से बंधे हुए हैं और उनके मुंह पर मास्क लगा हुआ है। पहले अपने एक हाथ को जंजीर से आज़द करते हैं और फिर मास्क हटाते हैं और फिर कहते हैं, 'बोर्डम होगा चकनाचूर, टेंशन का उड़ेगा फ्यूज़, स्ट्रेस का बजेगा बैंड, होपलेसनेस की बजेगी पुंगी, अब सीन पलटेगा, क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब।'
2020 ki har problem ko chaknachoor karne aa gaya hai #BiggBoss! #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday raat 9 baje, sirf #Colors par.
— COLORS (@ColorsTV) September 13, 2020
Catch #BiggBoss2020 before TV on @VootSelect. #AbScenePaltega @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia pic.twitter.com/eJlzrtKTr5
फिलहाल शो की थीम को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं, लेकिन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर ही इस बार की थीम निर्धारित की गई है। साथ ही अन्य सीज़न के मुकाबले इस बार प्रतियोगियों को ज्यादा सुविधाएं भी दी जाने वाली हैं।
पहले ख़बरें थीं कि शो के समय में कटौती होगी, लेकिन मेकर्स ऐसा न करने का फैसला ले लिया है। अब यह शो एक घंटा ही प्रसारित किया जाएगा।
वहीं पिछले सीज़न के कुछ कंटेस्टेंट्स भी इस बार शो से जुड़ेंगे। हालांकि, वो किस तरह से जुड़ेंगे इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला 'करारा जवाब' नाम के सेगमेंट को होस्ट करते दिख सकते हैं। सिद्धार्थ कथित प्रतियोगियों की गतिविधियों की निगरानी करेंगे और उसी के बारे में वो एक्सपर्ट राय देते हुए दिखाई देंगे। वहीं शहनाज़ गिल 'बिग बॉस 14' की पहली गेस्ट बन कर नज़र आ सकती है। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
टिप्पणियाँ