मीना कुमारी का नहीं हुआ था 'हलाला' : ताज़दार अमरोही
कंगना रनौत के बॉलीवुड स्टार्स को लेकर दिए हालिया बयान बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं। बीते दिनों उर्मिला मातोंडकर को 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' कहा था, तो वहीं उन्होंने 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी को लेकर कहा कि उन्हें तीन तलाक और हलाला जैसी चीज़ों से गुज़रना पड़ा था। कंगना के इस बयान के बाद मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताज़दार अमरोही ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मीना कुमारी का कभी हलाला नहीं हुआ और कंगना रनौत एक बेवकूफ लड़की है, जो हमारे परिवार के साख पर धब्बा लगा रही है।
कंगना रनौत के बेबाक बयान ने एक बार फिर बखेड़ा कर दिया है। दरअसल, बीते कुछ महीनों से वो ऑन-द-फायर मोड में चल रही हैं। कंगना ने अपनी ज़बानी कैंची से सभी बॉलीवुड स्टार्स के परखच्चे उड़ाना जो शुरू किया है, तो वो रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है।
हाल ही में उन्होंने उर्मिला मांतोंडकर को 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' तक कह डाला था, तो वहीं 'ट्रेजेडी क्वीन' के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी को लेकर भी उन्होंने काफी कुछ कहा। कंगना ने अपने बयान में कहा कि मीना कुमारी को तीन तलाक और हलाला जैसी चीज़ों से गुजरना पड़ा था।
अब कंगना के इस बयान के सामने आने के बाद मीना कुमारी का परिवार खासा खफा हो गया है। हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताज़दार अमरोही ने कंगना को जमकर लताड़ लगाई और उन्हें बेवकूफ लड़की तक कह डाला।
अपने इंटरव्यू में ताज़दार ने कहा, 'हमारे खानदान और मीना कुमारी की एक गुडविल है और कंगना जैसी बेवकूफ लड़की हमारी साख पर धब्बा लगा रही है। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में मेरी मां का नाम लिया और कहा कि उनका हलाला हुआ था। उन्हें इस बात का कोई आइडिया नहीं है मीना कुमारी और मेरे अब्बू कमाल अमरोही दोनों ही शिया मुस्लिम थे और शिया मुस्लिमों में हलाला होता ही नहीं है।'
ताज़दार ने आगे कहा, 'मैं कई बार इस बात पर सफाई दे चुका हूं और अब फिर यह बात दोहरा रहा हूं। मेरी मां के बारे में बार-बार एक ही बात सुनकर मुझे दुख होता है। कंगना यदि नेशनल टेलीविजन पर ऐसी बातें बोल रही है, तो उसे पहले पूरी पड़ताल कर लेनी चाहिए।'
उन्होंने आगे कहा, 'कंगना ने मेरी मां और पिता के रिश्ते पर सवाल उठाकर जो आघात परिवार को दिया है। वह असहनीय है। किसी के परिवार के बारे में नेगेटिव स्टेटमेंट देने से पहले सच्चाई जान लेनी चाहिए। कंगना को झूठी बातें नहीं कहनी चाहिए और हमारे परिवार से माफी मांगनी चाहिए। इससे लोगों की गलतफहमियां दूर होंगी।'
यहां तक कि ताज़दार ने तो कंगना को अनपढ़ तक कह डाला। उन्होंने कहा, 'कंगना कहती है कि उसने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था, इसका मतलब है कि उसने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की। वह अनपढ़ है, पढ़ी-लिखी नहीं है। इसलिए मैं उसके खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं ले रहा हूं। वरना, मैं उसके खिलाफ मानहानि का दावा करता। वह वुमन कार्ड खेलकर खबरों में आती रहती है।'
बता दें कि मीना कुमारी ने साल 1952 में डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर कमाल अमरोही से शादी की थी। उस वक्त कमाल पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे। शादी के वक्त मीना 19 तो अमरोही 34 साल के थे। 31 मार्च, 1972 को मीना कुमारी की लिवर सिरोसिस से मौत हो गई थी। मृत्यु के समय मीना कुमरा की उम्र महज 38 साल थी।
संबंधित ख़बरें➤'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की लाइफ पर बनेगी वेब सीरीज़
टिप्पणियाँ