करण जौहर ने 'ड्रग पार्टी' को लेकर दी सफाई, जारी किया स्टेटमेंट

करण जौहर 'ड्रग पार्टी' को लेकर सफाई देते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है। अपने बयान में करण ने कहा है कि ना तो वो खुद कोई मादक पदार्थ लेते हैं और ना ही इसके सेवन को प्रोत्साहित करते हैं। दरअसल, बीते कुछ समय से करण जौहर के घर पर हुई एक पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया पार्टी में मौजूद सभी सितारों ने ड्रग्स का सेवन किया है। साथ ही यह भी कहा कि अनुभव चोपड़ा और क्षितिज रवि प्रसाद का धर्मा प्रोडक्शन का कोई नाता नहीं है।

Karan Johar Statment On Drug party at his Home

बॉलीवुड में फैले ड्रग के जंजाल की खोजबीन कर रही एनसीबी हर दिन नए सितारों को समन भेज रही है। हर दिन कुछ नए खुलासे कर रही है। इसी बीच करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े कुछ लोगों के नामों ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है।

इसके अलावा करण जौहर के घर हुई एक पार्टी की वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पार्टी में मौजूद सभी सितारों ने ड्रग का सेवन किया है। उस पार्टी वीडियो में दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा आदि नज़र आ रहे हैं।

इस मामले पर करण जौहर ने अपनी सफाई देते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में करण ने कहा कि उनके ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप गलत हैं। साथ ही यह भी कहा है कि क्षितिज रवि प्रसाद और अनुभव चोपड़ा का धर्मा प्रोड्क्शन से कोई नाता नहीं है।

करण जौहर ने अपने बयान में कहा, 'कुछ न्यूज़ चैनल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ये गलत रिपोर्टिंग कर रहे हैं कि एक पार्टी में नारकोटिक्स का इस्तेमाल किया गया, जिसे मैंने यानी करण जौहर ने 28 जुलाई 2019 को अपने घर पर होस्ट किया था। मैं इस बारे में अपना पक्ष काफी पहले साल 2019 में ही रख चुका हूं कि सारे आरोप झूठे थे।'

उन्होंने आगे लिखा है, 'इस समय चल रहे दुर्भावनापूर्ण कैंपेन को देखते हुए मैं एक बार फिर साफ करता हूं कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं और न ही मैं इस तरह की किसी भी चीज को बढ़ावा देता हूं।'

करण जौहर ने कहा, 'क्षितिज रवि प्रसाद और अनुभव चोपड़ा न तो मेरे करीबी हैं और न मैं व्यक्तिगत तौर पर इन्हें जानता हूं। न ही मैं और न ही धर्मा प्रोड्क्शन इस बात के लिए जिम्मेदार है कि कोई व्यक्ति अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है।'

करण अपने बयान में आगे कहते हैं, 'मैं आगे यह बताना चाहता हूं कि अनुभव चोपड़ा धर्मा प्रोडक्शन के कर्मचारी नहीं हैं। वह नवंबर 2011 और जनवरी 2012 के बीच दो महीने के लिए एक फिल्म के सेकेंड असिस्टेंट डायरेक्टर और फिर जनवरी 2013 में शॉर्ट फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में हमारे साथ जुड़े थे। उसके बाद वह कभी भी धर्मा प्रोडक्शंस के साथ जुड़े नहीं रहे। क्षितिज रवि प्रसाद नवंबर 2019 में एक प्रोजेक्ट के लिए कार्यकारी निर्माता के पोस्ट पर धर्माटिक एंटरटेनमेंट में शामिल हुए थे लेकिन वो प्रोजेक्ट नहीं हुआ।'

करण जौहर कहते हैं कि 'पिछले कुछ दिनों में, मीडिया ने गलत और झूठे आरोपों का सहारा लिया है। मुझे उम्मीद है कि मीडिया के सदस्य संयम बरतेंगे अन्यथा मेरे पास इस आधारहीन हमले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सहारा लेना पड़ेगा।'

बता दें कि एनसीबी के अधिकारियों ने धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में पूछताछ की है। धर्मा प्रोडक्शन करण जौहर की कंपनी है।

संबंधित ख़बरें
'ब्रेकडाउन' की ख़बरों के बीच पार्टी करते दिखे करण जौहर, हुए ट्रोल

टिप्पणियाँ