रैपर रफ्तार हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, सोशल मीडिया में कहा, 'शायद कोई गलती हुई है...'

लोकप्रिय रैपर रफ्तार कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, कोरोना के लक्षण फिलहाल उनमें नज़र नहीं आ रहे हैं। उन्होंने खुद को होम क्वारैंटाइन में रखा है। बुधवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'शायद कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई होगी, क्योंकि मैं तो खुद को फिट एंड फाइन महसूस कर रहा हूं।'

rapper raftaar tested positive for covid 19 choose home for self quarantine

लोकप्रिय रैपर रफ्तार का 'कोविड-19' रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल उनमें इसके लक्षण नज़र नहीं आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है। 

बुधवार को खबर की पुष्टि करते हुए, उन्होंने कहा कि टेस्टिंग में किसी तरह का टेक्निकल एरर हो सकता है, क्योंकि वह बिलकुल फिट महसूस कर रहे हैं। 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दोस्तो, मैं आपके साथ एक खबर साझा करना चाहता था। मुझे रोडीज पर जाना था। इसके लिए मुझे कोविड-19 का टेस्ट करवाना पड़ा। पहले के दो परीक्षणों में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन आज नतीजा पॉजिटव आया है। बीएमसी ने मुझे आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं। इसलिए मैंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है।'

रफ्तार ने आगे लिखा, 'मैं एक बार फिर से टेस्ट किए जाने का इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई होगी, क्योंकि मैं फिट और फाइन हूं। अपने आप को अस्वस्थ महसूस नहीं कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे यह बीमारी है, क्योंकि मुझमें इसके लक्षण नहीं दिखे हैं।'

आखिर में वो लिखते हैं, 'कृपया फिक्र न करें। मैं आपको अपनी सेहत की जानकारी देता रहूंगा। मुझे अभी से फोन आने शुरू हो गए हैं। मुझे नहीं पता कि लोगों को यह जानकारी इतनी जल्दी कैसे मिली। चिंता न करें, मैं अपना खयाल रखूंगा। आप सभी कृपया अपना खयाल रखना।'

बताया जा रहा है रफ्तार की जगह, वरुण सूद लेने वाले हैं।

टिप्पणियाँ