शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक में हुई सई मांजरेकर की एंट्री
सलमान खान की 'दबंग 3' से अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाली सई मांजरेकर के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। दरअसल, मुंबई हमले में शहीद हुए एनएसजी कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक में सई मांजरेकर की एंट्री हुई है। तेलुगू और हिन्दी में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग सई अगले महीने से शुरू करेंगी। फिल्म को महेश बाबू प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि मेजर उन्नीकृष्णन की भूमिका अदिति शेष निभाएंगे।
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से अपना सिने करियर शुरू करने वाली सई मांजरेकर अब शहीद एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बयोपिक में नज़र आएंगी। बता दें कि सई हिंदी और मराठी सिनेमा के जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं।
फिल्म का टाइटल 'मेजर' है, जिसमें मेजर उन्नीकृष्णन के किरदार में अदिवि शेष दिखाई देंगे। वहीं शोभिता धुलिपाला फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं। 'मेजर' बाइलिग्वल फिल्म है, जो हिन्दी और और तेलुगू में बन रही है। इस फिल्म की शूटिंग सई अगले महीने हैदराबाद में शुरू करेंगी। अब तक फिल्म की 50 प्रतिशत से अधिक शूटिंग पहले ही किया जा चुकी है।
इस फिल्म को लेकर सई ने कहा, 'मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट और किरदार ने प्रभावित किया है। एक बार जब आप किरदार में घुल जाते हैं, तो बहुत सारी सुंदर भावनाएं होती हैं, जो एक अभिनेत्री के रूप में मैं देख सकती हूं। यह वही है, जो मैंने 'मेजर' की स्क्रिप्ट में देखा। यही वजह है कि जब मुझे फिल्म ऑफर किया गया था, तो मैंने तुरंत इसे 'हां' कहा था। मैं दक्षिण में भी काम करने के लिए तैयार हूं और यह एक द्विभाषी फिल्म है, जो एक साथ दो भाषाओं में शूट किया जा रही है। मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।'
फिल्म का निर्देशन शशि किरण टिक्का कर रहे हैं। शशि अपनी राय साझा करते हुए कहते हैं, 'सई फिल्म के किरदार के लिए सही है। जब हमने उसका काम देखा, तो हमें लगा कि सई मांजरेकर किरदार के लिए पूरी तरह से फिट हैं।'
मुंबई हमले को लेकर शशि कहते हैं, 'जब घटना हुई थी, तब हममें से कोई भी वहां मौजूद नहीं था। हम सभी जानते हैं कि उस समय खबरो में क्या था। चुनौती यह है कि वास्तविकता में हमारी कल्पना की प्रामाणिकता लाने में निहित है और दबाव एक है कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बजाय एक फीचर फिल्म शैली में दिखाना चाहते है।'
'मेजर' का निर्माण तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की कंपनी जीएमबी एंटरटेनमेंट, सोनी पिक्चर्स और ए प्लस एस मूवीज़ द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज़ होगी।
संबंधित ख़बरें➤CoronaVirus: सलमान खान ने शेयर की सई मांजरेकर की शॉर्ट फिल्म
टिप्पणियाँ