सुशांत के फैन्स ने चलाई #Revolution4SSR, ट्विटर हुआ क्रैश

सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ने #Revolution4SSR का अभियान चलाया। 15 लाख से ज्यादा ट्वीट हुआ, तो क्रैश हो गया ट्विटर। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, 'सुना है कि ट्विटर थोड़ी देर के लिए क्रैश्ड हो गया था... ये सच्चाई और न्याय के लिए एकजुट होकर लड़ने वालों की आवाज है... हर मायने में यही एक सच्ची क्रांति है। अच्छा काम किया योद्धाओं... इसे आगे भी बनाए रखो। हमारी शक्ति चमक उठी है...'

protest for Sushant Singh Rajput twitter crashed

सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ने #Revolution4SSR अभियान चलाया, जिसके बाद इस हैशटैग के साथ लाखों में ट्विट्स हुए। अभियान को मिले समर्थन से खुश सुशांत की बहन श्वेता का कहना है कि इतने ज्यादा ट्वीट्स हुए हैं कि थोड़ी देर के लिए ट्विटर क्रैश हो गया था।

श्वेता ने गुरुवार रात को एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुना है कि ट्विटर थोड़ी देर के लिए क्रैश्ड हो गया था... ये सच्चाई और न्याय के लिए एकजुट होकर लड़ने वालों की आवाज है... हर मायने में यही एक सच्ची क्रांति है। अच्छा काम किया योद्धाओं... इसे आगे भी बनाए रखो। हमारी शक्ति चमक उठी है। # Revolution4SSR'

सुशांत की मौत के बाद न्याय के लिए जोर शोर से आवाज उठाने वाले वकील इशकरण सिंह भंडारी ने इस अभियान को लेकर शुक्रवार सुबह किए अपने ट्वीट में बताया, '#Revolution4SSR के लिए ट्विटर पर कल 20 लाख ट्विट्स हुए। पीआर विफल रहा, क्योंकि आप एकबार और गरजे।'

इससे पहले गुरुवार रात किए अपने ट्वीट में भंडारी ने लिखा था, 'पहला डिजिटल अभियान 22 जुलाई को #Candle4SSR था, दूसरा डिजिटल अभियान 7 अगस्त को #Warriors4SSR था, लेकिन ना हम थके, ना हम रुके और हमने पैसा लेकर पीआर कर रहे लोगों को हमारी एकता बता दी। तीसरे डिजिटल अभियान #Revolution4SSR के लिए अबतक 1.52 मिलियन ट्विट्स हो चुके हैं। इसमें इंस्टा/फेसबुक पोस्ट शामिल नहीं है।'

सुशांत के लिए डिजिटल प्रोटेस्ट

सुशांत की असमय मौत के बाद से ही श्वेता और अभिनेता के फैंस न्याय की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अभियान चला चुके हैं। इस दौरान #CBI4SSR, #Plants4SSR, #GlobalPrayer4SSR, #Flag4SSR, #Candle4SSR और #Warriors4SSR जैसे अभियान चलाए गए।

संबंधित खबरें
SSR Death Case: सुशांत डेथ केस में मर्डर चार्ज जोड़ सकती है CBI

टिप्पणियाँ