अमिताभ बच्चन ने सर्जरी के बाद फैन्स को कहा, 'शुक्रिया'
अमिताभ बच्चन ने सोमवार को बताया कि उनकी एख आंख की सर्जरी हुई है। इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा कि ऑपरेशन के बाद उनकी आंख के ठीक होने की गति धीमी है और उनकी टाइप करने संबंधी त्रुटियों को नजर-अंदाज किया जाए।
अमिताभ बच्चन ने सोमवार को बताया कि उनकी एक आंख की सर्जरी हुई है। उन्होंने दो दिन पहले ही अपने ऑफिशियल ब्लॉग के जरिये संकेत दिया था कि स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी के कारण उन्हें ऑपरेशन कराने की आवश्यकता है।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने ब्लॉग पर लिखा कि ऑपरेशन के बाद उनकी आंख के ठीक होने की गति थोड़ी धीमी है और उनकी टाइपिंग संबंधी त्रुटियों को नजर अंदाज किया जाए।
साथ ही अमिताभ बच्चन ने उनकी मेडिकल कंडीशन को लेकर सलामती की दुआ कर रहे शुभचिंतकों को धन्यवाद भी कहा। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'मेडिकल कंडीशन के लिए चिंता और दुआएं करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। इस उम्र में आंखों की सर्जरी नाजुक होती है और सटीक देखभाल की जरूरत होती है। सबसे बेहतर किया गया और उम्मीद है कि सब कुछ अच्छा होगा। नजर और रिकवरी धीमी और कठिन है। यदि यहां टाइपिंग की गलतियां हो रही हैं, तो उन्हें माफ किया जाए।'
अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं कि उन्हें हर शब्द के तीन अक्षर दिखाई दे रहे हैं और वे बीच वाली बटन दबा रहे हैं। उन्होंने अपनी वर्तमान स्थिति की तुलना वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर गैरी (गारफील्ड) सोबर्स के साथ घटी एक घटना (जिसके बारे में सिर्फ सुना है, कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं) से की है। उन्होंने ब्लॉग में गैरी की एक कहानी भी लिखी।
उस कहानी को बताते हुए अमिताभ लिखते हैं, 'एक क्रिकेट मैच में अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने वेस्ट इंडीज की टीम अच्छी पोजीशन में नहीं थी और ऐसा लग रहा था कि वे मैच हार जाएंगे। गैरी सोबर्स ड्रेसिंग रूम में बैठे। अचानक उन्होंने रम की बोतल खोली और कुछ घूंट मार लिए। जब उनकी बल्लेबाजी की बारी आई तो उन्होंने अपने करियर का सबसे तेज शतक लगाया। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने यह कैसे किया तो उनका जवाब था, 'जब मैं बाहर गया तो मुझे तो मुझे तीन बॉल्स दिखाई दे रही थीं और मैं बीच वाली को हिट कर रहा था।''
इसके साथ उन्होंने अपनी दूसरी आंख के ऑपरेशन के संकेत भी दिए। वो लिखते हैं, 'प्रोगेस धीमी है और दूसरी आंख की सर्जरी भी होनी है। इसलिए समय ज्यादा लगेगा। उम्मीद है कि विकास बहल की नई फिल्म, जिसका टेंटटिव टाइटल 'गुडबाय' है, के लिए अपने शेड्यूल तक सब कुछ ठीक हो जाएगा, जो कुछ ही समय में शुरू होना है।'
फिल्म के लुकटेस्ट को लेकर उन्होंने लिखा, 'ये महज लुक टेस्ट है, अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है।'
अमिताभ लिखते हैं, 'मैं खाली बैठा हूं, ज्यादातर समय मेरी आंखें बंद हैं और मैं संगीत सुनने की कोशिश करता हूं।’
इससे पहले शनिवार रात महानायक ने अपनी सेहत को लेकर ब्लॉग में लिखा था, 'मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...लिखने में असमर्थ हूं।'
संबंधित ख़बरें➤Jhund: अमिताभ बच्चन की 'झुंड' 18 जून को होगी रिलीज़
टिप्पणियाँ