कंगना रनौत ने लिखा,'अनचाही बच्ची थी, लेकिन आज...'

कंगना रनौत का दर्द एक बार फिर सोशल मीडिया पर छलका। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कंगना की तारीफ की, तो वो भावुक हो गई और लिखा, 'अनचाही संतान थी। आज मैं सबसे अच्छे और पैशनेट फिल्ममेकर्स, आर्टिस्ट्स और टेकनीशियंस के साथ काम कर रही हूं। मैं अपने काम को प्यार करती हूं, यह सिर्फ पैसे और शोहरत के लिए नहीं करती। जब दुनिया के सबसे अच्छे लोग मुझे देखते हैं और कहते हैं कि तुम यह कर सकती हो तो मैं जानती हूं कि मैं अनचाही हो सकती थी, लेकिन मेरी जरूरत थी। बहुत जरूरत थी।'

kangana-ranaut-says-claims-she-was-an-unwanted-child-writes-emotional-post

कंगना रनौत चौथी बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल-फिलहाल वो अपनी फिल्म 'तेजस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी दौरान जब फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उनकी तारीफ की, तो कंगना भावुक हो गईं और फिर एक इमोशनल पोस्ट लिखा।

दरअसल, 34 वर्षीय कंगना ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो इन दिनों जैसलमेर, राजस्थान के 50 डिग्री तापमान में 'तेजस' की शूटिंग कर रही हैं। इस पर निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उनकी तारीफों के पुल बांधा।

विवेक द्वारा की गई प्रशंसा से भाव-विह्वल हो गईं कंगना और उन्हें धन्यवाद कहते हुए लिखा, 'मैं अनचाही संतान थी। आज मैं सबसे अच्छे और पैशनेट फिल्ममेकर्स, आर्टिस्ट्स और टेकनीशियंस के साथ काम कर रही हूं। मैं अपने काम को प्यार करती हूं। यह सिर्फ पैसे और शोहरत के लिए नहीं करती। जब दुनिया के सबसे अच्छे लोग मुझे देखते हैं और कहते हैं कि तुम यह कर सकती हो तो मैं जानती हूं कि मैं अनचाही हो सकती थी, लेकिन मेरी जरूरत थी। बहुत जरूरत थी।'

इससे पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कंगना की तारीफ करते हुए लिखा था, 'मुझे लगता है कि कंगना को कोविड-19 के कठिन दौर में भी उनकी अथक ऊर्जा, लगातार काम, अदभुत फिल्में करने के लिए एक अवॉर्ड मिलना चाहिए। ज़रा सोचिए जयललिता से लेकर हवा में एक्शन करने तक...ऐसी जिंदगी, जिसके लिए मरा जा सकता है। कई युवा एक्टर्स को उनसे सीखना चाहिए।'

उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत बैक टू बैक फिल्मों को पूरा करने में जुटी हुई हैं। पिछले महीने ही उन्होंने मध्य प्रदेश की सारणी में फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग पूरी की, जो रजनीश घई के बनी है। इसके तुरंत बाद उन्होंने ए एल विजय के निर्देशन में बनी जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' के लिए डबिंग पूरी की। 'थलाइवी' की डबिंग पूरी करने के बाद वो उन्होंने सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बन रही 'तेजस' की टीम को जैसलमेर में जॉइन किया।

संबंधित खबरें
Thalaivi: विधानसभा में खींची गई थी जयललिता की साड़ी, कंगना की 'थलाइवी' में दिखी झलक

टिप्पणियाँ