परेश रावल हुए कोरोना संक्रमित

परेश रावल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। कोविड-19 की चपेट में आने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'दुर्भग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वे कृपया खुद की जांच करा लें।'

paresh-rawal-tests-positive-for-covid-19-after-taking-corona-vaccine

एक्टर और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद परेश रावल कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये साझा की और साथ ही अपने संपर्क आए लोगों को कोरोना की जांच कराने को कहा है।

हाल ही में कार्तिक आर्यन, आमिर खान, आर माधवन और मिलिंद सोमण कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं शुक्रवार की रात को परेश रावल ने ट्वीट किया, 'दुर्भग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वे कृपया खुद की जांच करा लें।'

उल्लेखनीय है कि परेश रावल ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके वैक्सीन लेने की जानकारी दी थी।

उन्होंने ट्वीट किया था, 'वी से वैक्सीन। सभी नर्स, डॉक्टर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और वैज्ञानिकों को शुक्रिया। वैक्सीन का पहला डोज लिया था।'

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ