संजय दत्त ने लिया Covid-19 वैक्सीन का पहला डोज़
संजय दत्त भी कोरोना वैक्सीन लेने वाले सेलेब्स में शुमार हो गए हैं। 61 वर्षीय संजय दत्त ने खुद सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर शेयर की और साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स को धन्यावाद भी कहा। । संजय से पहले सैफ अली खान, राकेश रोशन, सतीश शाह, जॉनी लीवर, शर्मिला टैगोर, नीना गुप्ता, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, परेश रावल, नागार्जुन समेत कई सेलेब्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।
संजय दत्त ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ लगवा लिया है। इस बात की जानकारी खुद संजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर की। संजय ने मुंबई के बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ लगवाया।
61 वर्षीय संजय दत्त ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर शेयर की और साथ में डॉक्टर्स को धन्यावाद भी कहा।
अपने ट्वीट में वो लिखते हैं, ' मैंने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज आज बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर पर लगवाया है। मैं डॉ. धेरे और उनकी पूरी टीम को इस तरह का शानदार काम करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। उनके और उनकी कड़ी मेहनत के लिए मेरे मन में बहुत प्यार और सम्मान है, जय हिन्द।'
संजय दत्त से पहले कई अन्य सेलेब्स भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इन सितारों में सैफ अली खान, राकेश रोशन, सतीश शाह, शिल्पा शिरोडकर, जॉनी लीवर, मेघना नायडू, शर्मिला टैगोर, नीना गुप्ता, धर्मेंद्र, कमल हासन, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, गजराज राव, परेश रावल, नागार्जुन सरीखे कई नाम शामिल हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो संजय दत्त 'केजीएफ: चैप्टर 2', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और 'पृथ्वीराज' में नज़र आएंगे। वहीं बीते साल ख़बर आई थी कि संजय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने तकरीबन एक महीने का ब्रेक लिया था।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ