देव पटेल की 'मंकी मैन' से हॉलीवुड डेब्यू करेंगी शोभिता धुलिपाला

साल 2016 में फिल्म 'रमन राघव 2.0' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली शोभिता धुलिपाला 'मंकी मैन' से अपनी हॉलीवुड जर्नी शुरू करने जा रही हैं। बता दें फिल्म 'मंकी मैन' से एक्टर देव पटेल अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। देव पटेल की इस फिल्म के लिए शोभिता ने पांच साल पहले ऑडिशन दिया था।

sobhita-dhulipala-star-in-dev-patels-hollywood-directorial-debut-monkey-man

शोभिता धुलिपाला ने बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड की जर्नी शुरू करने जा रही हैं। शोभिता ने हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम फिल्में की हैं।

साल 2016 में बॉलीवुड फिल्म 'रमन राघव 2.0' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली शोभिता ने हॉलीवुड डेब्यू के लिए फिल्म 'मंकी मैन' को चुना है। फिल्म 'मंकी मैन' से एक्टर देव पटेल बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं।

अपने इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए शोभिता ने कहा, 'मैंने लगभग पांच साल पहले इसके लिए ऑडिशन दिया था और मुझे कुछ दिनों में देव के साथ एक स्क्रीन टेस्ट के लिए कॉल आया । मुझे याद है, यह उस दिन था जब मैं अपनी पहली फिल्म 'रमन राघव 2.0' के साथ कान्स फिल्म समारोह के लिए जा रही थी । इन सभी वर्षों के बाद फिल्म की यात्रा में और व्यक्तिगत जीवन में इतने मोड़ आने के बाद अब ऐसा लगता है कि हम एक-दूसरे के साथ थे। मेरे लिए इस प्रोजेक्ट को आकर्षित करने का कारण एक सहयोगी भावना, कहानी के लिए युवा, विलक्षण दृष्टिकोण और निश्चित रूप से इसमें शामिल लोग है । मुझे पता था कि यह अब तक के सफर से खास होगा ।'

वो आगे कहती हैं, 'जब मैं क्रिएटिव होती हूं, तो सबसे ज्यादा खुश हूं और यह एक बहुत ही खास और लगन से बनाया गया प्रोजेक्ट है। मैं हर पल अच्छा करने और मिले मौके का सोना करने के लिए खुद को काफी प्रेरित महसूस करती हूं। एक अभिनेत्री के रूप में, मुझे लगता है कि मेरा काम के प्रति जोखिम उठाने का प्यार ही मेरे लिए काम कर जाता है।'

बीते साल कोरोना महामारी के दौरान ही 'मेड इन हेवन' एक्ट्रेस ने इंडोनेशिया में 'मंकी मैन' के लिए चार महीने तक शूटिंग की।

इस बारे में शोभिता कहती हैं, 'अविश्वसनीय रूप से पूर्ण और आत्मनिरीक्षण था । यह मेरे सबसे करीबी व्यक्ति हैं, जो मेरे स्वयं के, मेरे परिवार और मेरे लक्ष्य के साथ हैं। मैंने एक ग्लोबल हेल्थ संकट के दौरान मंकी मैन के लिए शूटिंग की, जिसमें कई असुविधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके अलावा, मुझे फिल्म के दौरान अपनी यात्रा विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण या कठिन नहीं लगी। मैंने इस जर्नी के हर पल का आनंद लिया ।'

कई भारतीय अभिनेताओं के विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर उनसे पूछा गया कि क्या उम्मीदें चिंता का विषय है ?

इसके जवाब में कहती हैं,'यह सभी क्षेत्रों में शक्तिशाली क्रोसोवर्स के लिए सबसे बड़ा युग है, मैं कई हार्ड वर्कर्स से बहुत प्रेरित हूं, जो विश्व स्तर पर कामयाबी के साथ खड़े हैं । आप जानते हैं ? यह एक छोटा जीवन है, कृतज्ञता और जुनून मेरे रास्ते को रोशन करेगा ।'

शोभिता के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में 'अद्वी शेष', दिलकर सलमान के साथ 'कुरूप', एक तमिल मैग्नम ओपस और 'मेड इन हेवन 2' शामिल हैं।

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ