'डैमेज़्ड 3' से ओटीटी पर डेब्यू कर रहीं आमना शरीफ ने कहा, 'नायाब सफर...'

कभी छोटे पर्दे पर राज़ करने वाली अभिनेत्री आमना शरीफ एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर छाने आ रही हैं। आमना 'डैमेज़्ड 3' से अपना डिज़िटल डेब्यू करने जा रही हैं। अपने इस नए सफर को लेकर उन्होंने कहा, 'इस नायाब सफर के लिए मैं बहुत खुश हूं और इससे जुड़ कर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं। आशा करती हूं कि दर्शक मेरे द्वारा दिखाई गईं हर भावना से अपने आप को जोड़ पाए और ढेर सारा प्यार दें।'

aamna-sharif-is-excited-about-her-ott-debut-wiht-damaged-3

टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'कहीं तो होगा' की 'कशिश' यानी आमना शरीफ डिज़िटल डेब्यू करने जा रही हैं। इस नई शुरुआत के लिए उन्होंने 'डैमेज़्ड 3' को चुना है।

इस वेब सीरीज़ के पहले दो सीज़न काफी हिट साबित हुए हैं, जिसमे पहले सीज़न में अमृता खानविलकर तथा दूसरे सीज़न में हिना खान मुख्य भूमिका में थीं और अब तीसरे सीज़न में आमना शरीफ नज़र आने वाली हैं।

टेलीविज़न इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने वाली आमना ने अपने एक्टिंग करियर में छह फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए उनका पहला प्रोजेक्ट है।

वहीं इस साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा में काम करने को लेकर आमना काफी एक्साइटेड हैं। अपने इन नए सफर को लेकर आमना शरीफ कहती हैं, 'एक एक्टर के तौर पर मैं स्ट्रांग रोल की तरफ स्वाभाविक रूप से खिंची चली जाती हूं, जो कहानी के कथ्य के मूल्य को और आकर्षक बनाता है। 'डैमेज़्ड' की फ्रेंचाइसी स्ट्रांग फीमेल सेंट्रिक स्टोरी हैं, जिसने मुझे ये सीरीज करने की खास वजह दी।'

आमना आगे कहती हैं, 'जब मैंने तीसरे इंस्टालमेन्ट की स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू की, तभी से कहानी की सस्पेंस, थ्रिलर की गहराई को लेकर बहुत उत्साहित हो गयी कि ये किरदार काफी जबूत, कठिन, आत्मविश्वासी है, जो जिंदगी अपने शर्तो पर जीती है। इस नायाब सफर के लिए मैं बहुत खुश हूं और इससे जुड़ कर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं। आशा करती हूं कि दर्शक मेरे द्वारा दिखाई गई हर भावना से अपने आप को जोड़ पाए और ढेर सारा प्यार दे।'

बता दें कि आमना शरीफ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 आए टीवी शो 'कहीं तो होगा' से की थी। शो में 'कशिश' के किरदार में नज़र आई।

संबंधित ख़बरें
'मे डे' एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह को मिला अमिताभ बच्चन की तरफ से लेटर

टिप्पणियाँ