'भक्त' बन कर हंसल मेहता पीएंगे कंगना रनौत संग 'कॉफी'?
कंगना रनौत के 'सिमरन' के डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्विटर पर इच्छा जताई कि वो कोरोना वायरस महामारी ख़त्म होने के बाद कंगना के संग कॉफी पीना चाहेंगे। इस पर कंगना ने कहा कि वो हंसल मेहता का ह्यूमर और खाना बहुत मिस करती हैं। वहीं ट्विटर के इस ट्रेल में दोनों ने विचारधारा को लेकर बातचीत भी की। इसी दौरान कंगना ने हंसल से कहा कि आपकी तर्कसंगत बातों के बाद कहीं आपको 'भक्त' ना कहा जाने लगे।
कंगना रनौत और हंसल मेहता के बीच ट्विटर पर लंबी चौड़ी बात हुई, जिसमें कोरोना वायरस से बिगड़ती स्थिति से शुरू हुई यह चर्चा विचारधारा से होते हुए कॉफी तक पहुंच गई। इस दौरान कंगना ने हंसल को यह भी कहा कि कहीं आपकी बातों के चक्कर में आप 'भक्त' या 'संघी' ना बुलाया जाने लगे।
दरअसल, बात की शुरुआत हुई हंसल मेहता के एक ट्वीट से, जिसमें हंसल ने लिखा, 'क्या हम महाराष्ट्र में बहुत जल्द राष्ट्रपति शासन लगते हुए देखने वाले हैं?'
Are we going to see Presidents rule in Maharashtra soon?
— Hansal Mehta (@mehtahansal) April 8, 2021
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने लिखा,'आदर्श रूप से हमें लगाना चाहिए। हंसल सर बहुत जल्द आप भी एक संघी होंगे, आप एक तर्कसंगत व्यक्ति हैं, जब आपका मेरी तरह इन लिब्रुज से मोहभंग हो जाएगा, तो आपके दिल में कमल खिल जाएगा और आप एक भक्त हो जाएंगे। तब हम एक साथ सदगुरु आश्रम या कैलाश की तीर्थयात्रा पर एक साथ जाएंगे।'
Ideally we should, Hansal sir very soon you will be a Sanghi, you are a rational man, when you will be disillusioned by these librus like me, a lotus will blossom in your heart and you will become a bhakt, then we will go to Sadhguru aashram together, or to Kailash pilgrimage 🥰
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 8, 2021
एक अगले ट्वीट में कंगना लिखती हैं, 'आप भी जानते हैं कि मैं भी एक लिब्रु थी। यहां तक कि आपके साथ मैंने रवीश को इंटरव्यू दिया, लेकिन मुझे क्रूरता और अलगाव का सामना करना पड़ा था। प्रतिभा का भंडार होने के बावजूद मुझे जेल में डालने की कोशिश की, मुझे पागल घोषित कर दिया। उस दौरान भारत सरकार ने मुझे एक कैंपेन में देवी लक्ष्मी की भूमिका निभाने की पेशकश की।'
You know I was also a libru I even did a Ravish interview with you but I was subjected to cruelty/isolation for being extraordinarily talented they tried to put me in jail,declared me mad, around that time government of India offered me to play goddess Laxmi in a campaign (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 8, 2021
वो आगे लिखती हैं, 'यहां तक कि जब शिव सेना ने मुझे धमकाया, उन्होंने मुझे सुरक्षा दी, मैं उन्हें सच्चा सुप्रीम फेमिनिस्ट और बोलने की स्वतंत्रता और उदारवादी मूल्यों के चैंपियन के तौर पर देखती हूं... जल्द या बाद में आपको भी इसका अहसास होगा।'
Even when Shiv Sena threatened me they gave me security, I truly see them as supreme feminists and champions of free speech and liberal values.... sooner or later you will also realise, I owe my life to lotus flower and I have no fucks to give to anyone ..Ya that’s the tweet 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 8, 2021
वहीं हंसल मेहता ने कंगना रनौत की ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'इस महामारी को खत्म होने के बाद फिर साथ में कॉफी पीएंगे।'
Let this pandemic get over and then we must have coffee! 🙏🏻
— Hansal Mehta (@mehtahansal) April 8, 2021
हंसल मेहता के इस प्रस्ताव पर कंगना ने कहा, 'बिलकुल...आपके ह्यूमर और फूड को काफी मिस करती हूं।'
Sure ... miss your humour and food of course 🥰
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 8, 2021
बता दें कि हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिमरन' में कंगना लीड रोल में थीं। हालांकि, बात के दिनों में दोनों में वैचारिक मतभेद देखने को मिला। फिलहाल दोनों के रिश्ते एक बार फिर से सुधर रहे हैं। हंसल ने कंगना को हाल ही में टैलेंट का पॉवरहाउस का तमगा भी दिया है।
संबंधित खबरें➤कंगना रनौत ने कहा, ''मूवी माफिया' से डरते हैं अक्षय कुमार'
टिप्पणियाँ