'भक्त' बन कर हंसल मेहता पीएंगे कंगना रनौत संग 'कॉफी'?

कंगना रनौत के 'सिमरन' के डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्विटर पर इच्छा जताई कि वो कोरोना वायरस महामारी ख़त्म होने के बाद कंगना के संग कॉफी पीना चाहेंगे। इस पर कंगना ने कहा कि वो हंसल मेहता का ह्यूमर और खाना बहुत मिस करती हैं। वहीं ट्विटर के इस ट्रेल में दोनों ने विचारधारा को लेकर बातचीत भी की। इसी दौरान कंगना ने हंसल से कहा कि आपकी तर्कसंगत बातों के बाद कहीं आपको 'भक्त' ना कहा जाने लगे।

hansal-mehta-want-coffee-with-kangana-ranaut-after-pandemic

कंगना रनौत और हंसल मेहता के बीच ट्विटर पर लंबी चौड़ी बात हुई, जिसमें कोरोना वायरस से बिगड़ती स्थिति से शुरू हुई यह चर्चा विचारधारा से होते हुए कॉफी तक पहुंच गई। इस दौरान कंगना ने हंसल को यह भी कहा कि कहीं आपकी बातों के चक्कर में आप 'भक्त' या 'संघी' ना बुलाया जाने लगे।

दरअसल, बात की शुरुआत हुई हंसल मेहता के एक ट्वीट से, जिसमें हंसल ने लिखा, 'क्या हम महाराष्ट्र में बहुत जल्द राष्ट्रपति शासन लगते हुए देखने वाले हैं?'

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने लिखा,'आदर्श रूप से हमें लगाना चाहिए। हंसल सर बहुत जल्द आप भी एक संघी होंगे, आप एक तर्कसंगत व्यक्ति हैं, जब आपका मेरी तरह इन लिब्रुज से मोहभंग हो जाएगा, तो आपके दिल में कमल खिल जाएगा और आप एक भक्त हो जाएंगे। तब हम एक साथ सदगुरु आश्रम या कैलाश की तीर्थयात्रा पर एक साथ जाएंगे।'

एक अगले ट्वीट में कंगना लिखती हैं, 'आप भी जानते हैं कि मैं भी एक लिब्रु थी। यहां तक कि आपके साथ मैंने रवीश को इंटरव्यू दिया, लेकिन मुझे क्रूरता और अलगाव का सामना करना पड़ा था। प्रतिभा का भंडार होने के बावजूद मुझे जेल में डालने की कोशिश की, मुझे पागल घोषित कर दिया। उस दौरान भारत सरकार ने मुझे एक कैंपेन में देवी लक्ष्मी की भूमिका निभाने की पेशकश की।'

वो आगे लिखती हैं, 'यहां तक कि जब शिव सेना ने मुझे धमकाया, उन्होंने मुझे सुरक्षा दी, मैं उन्हें सच्चा सुप्रीम फेमिनिस्ट और बोलने की स्वतंत्रता और उदारवादी मूल्यों के चैंपियन के तौर पर देखती हूं... जल्द या बाद में आपको भी इसका अहसास होगा।'

वहीं हंसल मेहता ने कंगना रनौत की ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'इस महामारी को खत्म होने के बाद फिर साथ में कॉफी पीएंगे।'

हंसल मेहता के इस प्रस्ताव पर कंगना ने कहा, 'बिलकुल...आपके ह्यूमर और फूड को काफी मिस करती हूं।'

बता दें कि हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिमरन' में कंगना लीड रोल में थीं। हालांकि, बात के दिनों में दोनों में वैचारिक मतभेद देखने को मिला। फिलहाल दोनों के रिश्ते एक बार फिर से सुधर रहे हैं। हंसल ने कंगना को हाल ही में टैलेंट का पॉवरहाउस का तमगा भी दिया है।

संबंधित खबरें
कंगना रनौत ने कहा, ''मूवी माफिया' से डरते हैं अक्षय कुमार'

टिप्पणियाँ