रणदीप हुड्डा की गिरफ्तारी की मांग क्यों उठी, पढ़िए वजह
रणदीप हुड्डा को सोशल मीडिया पर गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। मीडिया यूजर्स रणदीप के एक पुराने वीडियो को देखकर बुरे तरह बिफर गए हैं। इस वीडियो में रणदीप हुड्डा ने बसपा नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर एक जोक किया, जिसे लेकर वो विवादों में घिर गए। ट्विटर पर तो #arrestRandeepHooda ट्रेंड कर रहा है।
हाल ही में सलमान खान स्टारर 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में मुख्य विलेन के रूप में नज़र आए रणदीप हुड्डा की गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही है। दरअसल, एक थ्रोबैक वीडियो में रणदीप हुड्डा बहुजन समाज पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भद्दा जोक कर विवादों में घिर गए हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके जोक को सेक्सिस्ट और जातिवादी बताया है। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर #arrestRandeepHooda ट्रेंड कर रहा है।
बता दें कि रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर मौजूद है और ऑडियंस को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान रणदीप ऑडियंस की ओर देखते हैं और कहते हैं कि वे उन्हें एक बहुत गंदा जोक सुनाना चाहते हैं।
इसके बाद वो कहते हैं, 'मिस मायावती सड़क पर दो बच्चों (लड़कों) के साथ जा रही थीं। वहां एक आदमी ने पूछा क्या ये बच्चे जुड़वां हैं? वे कहती हैं-नहीं, नहीं। यह 4 साल का है और यह 8 साल का। वह आदमी कहता है- मैं यकीन नहीं कर सकता कि कोई यहां दूसरी बार भी जा सकता है?'
अपने डर्टी जोक में @RandeepHooda कहते हैं-"‘Ms मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही थीं। किसी ने पूछा क्या ये दोनों बच्चे जुड़वां हैं? वो कहती हैं- नहीं, एक 4 साल का है, दूसरा 8 साल का। इस पर वह बोला- मुझे तो विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां 2 बार भी जा सकता है।" #ArrestRandeephooda pic.twitter.com/tHYZVRtCw2
— Mahendra Yadav (@mnsyadav) May 28, 2021
रणदीप हुड्डा के इस जोक को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथ लिया है। सीपीआईएमएल नेता कविता कृष्णन ने नाराजगी जताई है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ऐसे ही जाति आधारित सेक्शुअल वायलेंस हमेशा काम करता है। साथ ही दलित, आदिवासी महिला को बदसूरत, गंदी और घृणास्पद तरीके से पेश किया जाता है और सभी के लिए अत्यधिक रूप से कामुक और उपलब्ध बताया जाता है। यह दोहरी रणनीति कैसे काम करती है, इसके उदाहरण के तौर पर सूर्पणखा के बारे में सोचें।'
That's how caste based sexual violence has always worked, by simultaneously projecting Dalit, Adivasi women as "ugly, dirty, repulsive", and ALSO as overly sexualised, & sexually "available" to all. Think Surpanakha, as an example of how this dual strategy works.
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) May 28, 2021
But he wouldn't have said this re PG. Caste radicalisation makes Hooda see a Dalit woman as unattractive, not just to him, but to all. His "joke" appeals to other caste radicalized people, whose claps imply that a dark Dalit woman's "ugliness" is "universally" accepted.
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) May 28, 2021
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पहले इस आदमी के लिए बहुत सम्मान था। लेकिन वह बहुत ही अमानवीय, सेक्सिस्ट और जाहिरतौर पर जातिवादी है।'
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'क्या इससे पता नहीं चलता कि हमारा समाज कितना जातिवादी और सेक्सिस्ट है। खासकर दलित महिलाओं के प्रति। मुझे नहीं पता कि क्या होगा। मजाक, दुस्साहस, भीड़। बॉलीवुड के टॉप एक्टर रणदीप हुड्डा एक दलित महिला के बारे में बात कर रहे हैं, जो उत्पीड़ितों की आवाज रही है।'
एक ने लिखा, 'प्रिय रणदीप हुड्डा। तथाकथित आदमी बनें। अपनी गलती के लिए मुंबई पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करें। अगर आप चाहें तो मैं अपराध की व्याख्या और दंडात्मक धाराओं के बारे में लिख सकता हूं। वर्ना कानूनी तौर पर आपको वैसे भी जेल जाना होगा। अपना ख्याल रखें।'
एक यूजर ने लिखा है, 'यह दलित महिला के बारे में नहीं है। जाति और धर्म से परे जाकर महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। रणदीप हुड्डा तुम पर लानत है। तुम पर यौन शोषण और जातिवाद का आरोप है।'
वहीं रणदीप हुड्डा ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
संबंधित ख़बरें➤रणदीप हुड्डा बनते जा रहे हैं 'एक्शन स्टार'
टिप्पणियाँ