अनुपम खेर अस्पतालों में भेज रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स

अनुपम खेर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। दरअसल, 'अनुपम खेर फाउंडेशन' ने‌ अमेरिका के 'ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन' और देश में स्थित 'भारत फोर्ज' के साथ मिलकर अस्पतालों और एम्बुलेंस को जरूरी चीजें दे रहे हैं, जिनमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स शामिल है। यह सब इनकी तरफ से मुफ्त में दिया जा रहा है।

anupam-kher-comes-forward-to-help-corona-patients-with-medical-supply-1st-consignment-arrives-from-us

कोरोना के खिलाफ जंग में अनुपम खेर भी मदद करने के लिए आगे आए हैं। वो कोरोना के इलाज के लिए लगनेवाली जरूरी सामग्रियों को कोरोना के मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए देश के अलग-अलग अस्पतालों को मुफ्त व्यवस्था करने‌ में जुट गये हैं।

'अनुपम खेर फाउंडेशन' ने‌ अमेरिका के 'ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन' और देश में स्थित 'भारत फोर्ज' के साथ मिलकर अस्पतालों और एम्बुलेंस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स, मरीजों के लिए सांस लेने में मददगार साबित होनेवाले बैगपैक ऑक्सीजन मशीनों, एम्बुलेंस से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान फौरी तौर पर इस्तेमाल किये जानेवाले ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर्स आदि तमाम जीवन रक्षक सामग्रियों के मुफ्त वितरण की शुरुआत कर दी है।

अंधेरी के सेलिब्रेशन क्लब में अमेरिका से पहुंचे इन तमाम सामग्रियों को दिखाते हुए अनुपम खेर ने एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में बताया, 'कोरोना से लड़ाई के लिए आवश्यक तमाम चीजें हम देश के अलग-अलग शहरों और अलग-अलग अस्पतालों तक पहुंचाएंगे। इनमें महाराष्ट्र, बिहार, जम्मू-कश्मीर आदि तमाम राज्यों के शहरों का शुमार है।'

उन्होंने यह जानकारी भी दी कि जल्द ही उनकी ओर से कोरोना पीड़ितों के मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के मद्देनजर एक हेल्पलाइन की शुरुआत की जाएगी। अनुपम ने कहा कि इस हेल्पलाइन के जरिए जाने-माने साइकोलॉजिट्स और साइकोथेरेपिस्ट कोरोना मरीजों और उनके परिजनों से बात करेंगे और उन्हें मानसिक अवसाद से उबरने में मदद करेंगे।

अनुपम खेर ने बताया कि 'हील इंडिया प्रोजेक्ट' के तहत कोरोना से जुड़ी राहत सामग्रियां पहुंचाने के इस नेक में उन्हें देशभर से 300 वॉलिंटियरों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो उनके इस मिशन में उनका साथ देंगे।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच बॉलीवुड की कई हस्तियों द्वारा मदद का हाथ बढ़ाये जाने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में अनुपम खेर ने कहा, 'कलाकार भी इंसान होते हैं और एक्टिंग करना महज उनका एक पेशा है. महज एक्टर ही नहीं बल्कि तमाम क्षेत्रों से ताल्लुक रखनेवाले अनेकों लोग संकट की इस घड़ी में आगे आकर कोरोना पीड़ितों की मदद में जुटे हुए हैं।'

वहीं कई बॉलीवुड कलाकारों द्वारा किसी तरह की मदद नहीं किये जाने को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'इस वक्त इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग हैं, जो मदद तो कर रहे हैं, लेकिन जिनके बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं। ऐसे तमाम लोग अपनी तरफ से हरसंभव कोशिशों में लगे हुए हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ लोग प्रोफेशनल आलोचक होते हैं और उनका काम महज दूसरों की आलोचना भर करना होता है। मैं दुआ करुंगा कि ऐसे लोग भी स्वस्थ रहे ताकि वो अपना काम जारी रख सकें।'

संबंधित खबरें
अनुपम खेर ने शेयर किया किरण खेर की हेल्थ अपडेट

टिप्पणियाँ