'भाबी जी घर पर हैं' को छोड़ रही हैं नेहा पेंडसे?
कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में 'अनीता' के किरदार में नज़र आ रही नेहा पेंडसे ने शो को छोड़ने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया दी है। नेहा ने एक अंग्रेजी डेली से कहा कि वो खुद ही इन ख़बरों से हैरान हैं, जबकि शो के बाकी कलाकारों के साथ वो भी सूरत में शूटिंग कर रही हैं। बता दें कि धारावाहिक की शूटिंग इन दिनों सूरत में हो रही है। सूरत के एक होटल में पूरी कास्ट और क्रू बायो बबल में काम कर रहे हैं।
सिट-कॉम शो 'भाबी जी घर पर हैं' में 'अनीता' के किरदार में नज़र आ रही नेहा पेंडसे के शो को छोड़ने की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अब इन ख़बरों को लेकर नेहा ने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, नेहा जब इस धारावाहिक के कुछ एपिसोड में नज़र नहीं आई, तो उनके शो छोड़ने को लेकर ख़बरें आने लगी। वहीं अब नेहा ने इन अफवाहों को विराम देते हुए खुद इसकी सच्चाई बताई है।
मुंबई में लॉकडाउन की वजह से शूटिंग नहीं हो पा रही है। ऐसे में 'भाबी जी घर पर हैं' की शूटिंग इन दिनों सूरत में हो रही है। पूरे कास्ट और क्रू के सदस्यों के लिए एक होटल में बायो बबल बनाया गया है, जहां वो रहेंगे। वहीं नेहा भी अपनी टीम के साथ मौजूद हैं। उनके शो को छोड़ने को लेकर कहा कि कई एपिसोड में उन्हें ना देखकर प्रशंसकों से लेकर उनके जानने वालों ने मैसेज किया। उन सभी के लिए उन्होंने कहा कि वो जल्द ही वापस लौटैंगी।
अंग्रेजी डेली से बात करते हुए नेहा ने कहा, 'मुझे इस तरह के अफवाहों से बिलकुल भी हैरानी नहीं हुई, क्योंकि मैं पिछले कुछ एपिसोड में नजर नहीं आई। वो एपिसोड पुराने थे और उनके शूट के दौरान मैं नहीं थी। जब एपिसोड प्रसारित हुआ तो कई लोगों ने मुझे मैसेज किया कि वो मुझे स्क्रीन पर मिस कर रहे हैं। मुझे उन्हें समझाना पड़ा कि मैं जल्दी ही वापस आऊंगी। मैं अपने रोल से खुश हूं।'
कोरोना काल में शूटिंग को लेकर नेहा ने कहा, 'मैं उत्साहित होने के साथ-साथ नर्वस भी हूं क्योंकि इस वक्त शूटिंग करना काफी जोखिम भरा होता है। मुझे यकीन है कि वे हमारी सुरक्षा का खयाल रखेंगे। हम एक बायो बबल में, एक सुरक्षित लोकेशन में शूटिंग करेंगे और वही लोग जा सकेंगे, जिनका कोविड 19 टेस्ट निगेटिव होगा।'
इस धारावाहिक में 'अनीता' का किरदार सौम्या टंडन निभा रही थी, जिनके शो छोड़ने के बाद नेहा पेंडसे की एंट्री हुई। इस बारे में नेहा ने कहा, 'शुरुआत में लोगों ने मेरी तुलना की। ये कुछ ऐसा था कि मुझे इसके बारे में पता था, लेकिन अब लोगों ने मुझे अच्छे से स्वीकार कर लिया है और अब मैं इस रोल में पूरी तरह फिट हो गई हूं।'
संबंधित ख़बरें➤Adipurush: सिद्धार्थ शुक्ला बनेंगे 'मेघनाद'?
टिप्पणियाँ