कंगना रनौत ने कोरोना वायरस को दी मात
कंगना रनौत की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो इस बारे में बहुत कुछ शेयर करना चाहती हैं कि उन्होंने किस तरह इस वायरस को मात दी, लेकिन यदि वो बता दें, तो बहुत सारे लोग नाराज हो जाएंगे।
बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।
साथ ही उन्होंने लिखा है कि वो बताना चाहती है कि उन्होंने कोरोना से जंग कैसे जीती, लेकिन उन्हें कहा गया है कि वे कोविड फैन क्लब को ठेस न पहुंचाएं। कोरोना पॉज़िटिव होने के दस दिन बात कंगना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मेरा कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। मैं इस बारे में बहुत कुछ बताना चाहती हूं कि मैंने वायरस को कैसे हराया, लेकिन मुझे कोविड फैन क्लब को नाराज न करने के लिए कहा गया है। जी हां, यहां कुछ लोग हैं, जो वायरस का अपमान देखकर आहत हो जाते हैं। खैर, शुभकामनाओं और प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया।'
कंगना ने एक वीडियो शेयर कर अपनी कोरोना वायरस से उबरने की जर्नी भी फैंस के साथ शेयर की।
बता दें कि कंगना ने 8 मई को उनके कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने योग मुद्रा में अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं बीते कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने का सोच रही थी, इसलिए कल कोरोना टेस्ट कराया, आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि यह वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था। अब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। अपने आप पर कोई शक्ति हावी न होने दें। अगर आप डरेंगे तो ये आपको और डराएगा। आइए इसे खत्म करते हैं। कोविड-19 कुछ नहीं, सिर्फ थोड़े समय का फ्लू है। हर हर महादेव।'
हालांकि, कोविड को थोड़े समय का फ्लू बताने के चलते इंस्टाग्राम ने कंगना की पोस्ट डिलीट कर दी थी। खुद कंगना ने इसकी जानकारी दी थी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तंज कसते हुए लिखा था, 'इंस्टाग्राम ने मेरी एक पोस्ट डिलीट कर दी है, क्योंकि मेरी कोविड तहस-नहस करने की धमकी से किसी की भावनाएं आहत हो गई हैं। मतलब कम्युनिस्ट और टेररिस्ट्स से सहानुभूति रखने वालों के बारे में सुना था, लेकिन कोविड फैन क्लब! गजब ही है... अभी इंस्टा पर आए दो ही दिन हुए हैं, लेकिन यहां हफ्ते भर भी रुक पाने के बारे में नहीं सोच सकती।'
वर्कफ्रंट की बात करें, तो कंगना 'थलाइवी' में नज़र आने वाली हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते डेट आगे बढ़ा दी गई। इसके अलावा 'तेजस' और 'धाकड़' सरीखी फिल्में हैं।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ