वीर सावरकर की बायोपिक का ऐलान, महेश मांजरेकर करेंगे डायरेक्ट

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर की बायोपिक का ऐलान कर दिया गया है। 'स्वातंत्रवीर सावरकर' नाम से बनने जा रही इस बायोपिक का निर्माण संदीप सिंह करेंगे, जबकि फिल्म के निर्देशन का जिम्मा महेश मांजरेकर संभालेंगे। बता दें आज यानी 28 मई को वीर सावरकर की 138वीं जयंती है और इस खास मौक़े पर इस फिल्म का ऐलान किया गया है।

mahesh-manjrekar-to-direct-biopic-on-vinayak-damodar-savarkar-produce-by-sandeep-singh

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदार सावरकर यानी वीर सावरकर की आज (28 मई) को 138वीं जयंती है और इस खास मौके पर उनकी बायोपिक का ऐलान किया गया है।

निर्माता संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए बताया कि 'स्वातंत्रवीर सावरकर' नाम से बायोपिक बनाने जा रहे हैं और फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे। फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया।

पोस्टर शेयर करते हुए संदीप सिंह ने लिखा, 'आजादी के इतिहास की पूरी बात अभी जानना बाकी है। मिलिए 'स्वातंत्रवीर सावरकर' से बहुत जल्द।'

उन्होंने आगे लिखा, 'वीर सावरकर का सम्मान और आलोचना दोनों बराबर रूप से होती है। आज उन्हें ध्रुवीकरण करने वाली शख्सियत बना दिया गया है, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग इस बारे में ज्यादा नहीं जानते। कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि वह हमारे स्वतंत्रता संग्राम का अहम हिस्सा थे। हमारी कोशिश है, उनके जीवन और यात्रा की एक झलक पेश कर सकें।'

वहीं इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे महेश मांजरेकर ने कहा, 'मैं हमेशा से वीर सावरकर के जीवन और समय पर मोहित रहा हूं। मेरा मानना है कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें इतिहास में उनका हक नहीं मिला। हकीकत यह है कि वह इस तरह के मजबूत इमोशंस को उजागर करते रहें है, जिसने कई लोगों को प्रभावित किया होगा। एक निर्देशक के रूप में मुझे पता है कि यह एक चुनौती होगी, लेकिन इसे मैं निभाना चाहता हूं।'

फिल्म 'स्वातंत्रवीर सावरकर' की शूटिंग लंदन, अंदमान और महाराष्ट्र में होगी। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि वीर सावरकर की भूमिका कौन निभाएगा।

संबंधित खबरें
Thalaivi: कंगना रनौत की 'थलाइवी' को मिली हरी झंडी, जे दीपा की याचिका खारिज

टिप्पणियाँ