तापसी पन्नू नहीं थी 'हसीन दिलरुबा' के लिए पहली पसंद
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन स्टारर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें वो 'ग्रे' शेड में नज़र आईं। अब तापसी ने फिल्म को लेकर खुलासा किया कि वो फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं। सारे विकल्प बंद होने के बाद मेकर्स ने तापसी को अप्रोच किया।
तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'हसीन दिलरुबा' जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में तापसी के साथ विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की मुख्य भूमिका है। फिल्म में डार्क ह्यूमर के साथ जबरदस्त थ्रिलर देखने को मिलेगा। इसमें तापसी के किरदार का नाम 'रानी कश्यप' है, जबकि विक्रांत मैसी के किरदार का नाम 'रिशु' है, जो तापसी के पति होते हैं।
ट्रेलर में तापसी का किरदार 'ग्रे' शेड में नज़र आ रही है। तापसी पहली बार इस तरह का किरदार करती दिखेंगी, लेकिन फिल्म के लिए वो पहली पसंद नहीं थीं। फिल्म के बारे में उन्होंने यह खुलासा खुद किया है।
हालिया इंटरव्यू में कहा, 'हसीन दिलरुबा एक ऐसी फिल्म है कि जब मैंने पहली बार कनिका (फिल्म की राइटर) से इसका मूल विचार सुना था तभी ये जबरदस्त लगा था। दुर्भाग्य से मैं फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी और यह मेरे पास तब आई जब सारे विकल्प बंद हो गए। वो कहते हैं ना कि अगर यह आपके लिए है तो यह आपके पास ही आएगी। इस केस में भी ऐसा ही हुआ है।'
आगे कहा, 'इस मिस्ट्री फिल्म को ना केवल बेहतरीन तरीके से लिखा गया है बल्कि किरदार कमाल के हैं जो कि एक एक्टर के हाथों में कैंडी की तरह हैं। मुझे खुशी है कि मुझे अपने लुक और परफॉर्मेंस के साथ प्रयोग करने का मौका मिला क्योंकि निश्चित रूप से यह मेरी तरह का किरदार नहीं है और हम सबको रिस्क लेना पसंद है।'
वहीं फिल्म के बारे में विक्रांत मैसी ने कहा, ''हसीन दिलरुबा' ह्यूमर, बदला और रोमांस का परफेक्ट मिश्रण है। मुझे उम्मीद है इसे देखकर दर्शक भी उतना ही सरप्राइज होंगे जितना मैं पहली बार कहानी सुनने के बाद हुआ था।'
हर्षवर्धन राणे कहते हैं, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि देश के सबसे उम्दा कलाकारों के साथ मैं काम कर रहा हूं। तापसी और विक्रांत के साथ एक बात कॉमन है कि मुझे समझ नहीं आता कि वो कब मजाक कर रहे हैं और कब सीरियस हैं। मुझे उनके मजाक और गंभीरता को समझने के लिए हमेशा छोटी-छोटी बारीकियों की तलाश करनी पड़ती थी।'
बता दें कि 'हसीन दिलरुबा' को विनिल मैथ्यू ने निर्देशित किया है। इसे कनिका ढिल्लन ने लिखा है। फिल्म को आनंद एल राय की कंपनी कलर येलो प्रोडक्शन और टी सीरीज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म दो जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
संबंधित खबरें➤Haseen Dillruba: 'हसीन दिलरुबा' का नया पोस्टर रिलीज़
टिप्पणियाँ