सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल से मांगी माफी, कहा- 'आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी'

साउथ के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ ने बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल से अपने विवादित ट्वीट के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर साझा कियाजिसमें उन्होंने साइना के प्रति सम्मान प्रकट किया।

Sidharth-say-sorry-saina-nehwal

सिद्धार्थ ने दी सफाई

सिद्धार्थ ने लिखा, "प्रिय साइना, कुछ दिनों पहले आपके एक ट्वीट के जवाब में मैंने जो मजाक किया था, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं आपसे कई मुद्दों पर असहमत हो सकता हूं, लेकिन मेरी निराशा या गुस्सा मेरे शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि मुझमें और अधिक सभ्यता होनी चाहिए थी। अगर किसी जोक को समझाने की जरूरत पड़े, तो वह शायद अच्छा जोक नहीं होता। मेरा कोई गलत इरादा नहीं था, फिर भी यदि मेरे शब्दों से आपको या किसी और को ठेस पहुंची हो, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।"

साइना ने की थी पीएम मोदी की सुरक्षा चूक की निंदा

दरअसल, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "कोई भी देश खुद को सुरक्षित नहीं कह सकता, यदि उसके प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाए। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं।"

सिद्धार्थ का विवादित ट्वीट

साइना के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ ने एक आपत्तिजनक कमेंट किया था। इसमें उन्होंने 'भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं' लिखा और साथ ही #Rihanna हैशटैग का इस्तेमाल किया। उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और यह मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया। सिद्धार्थ के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग उठी।

पहले भी विवादों में रहे हैं सिद्धार्थ

यह पहली बार नहीं है जब सिद्धार्थ किसी विवाद में फंसे हों। इससे पहले भी वे अपने राजनीतिक बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर चुके हैं।

निष्कर्ष

सिद्धार्थ ने अपने माफीनामे में साफ किया कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने कहा, 'मैं एक कट्टर नारीवादी हूं और मेरा इरादा कभी किसी महिला को अपमानित करने का नहीं था। मैं आशा करता हूं कि हम इस विवाद को पीछे छोड़ सकते हैं।'

इस पूरे विवाद के बाद यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किसी भी बयान को देने से पहले सोच-समझकर शब्दों का चयन करना जरूरी है, क्योंकि यह कई बार बड़े विवादों को जन्म दे सकता है

संबंधित ख़बरें
'इंडिया' और 'भारत' के फर्क पर क्या कहा कंगना रनौत ने ?

टिप्पणियाँ

फिल्मिस्तान ने कहा…
ऐसे असभ्य लोगों को जेल होनी चाहिए। माफी काफी नहीं